IPS Officer Transfer in Delhi: बीजेपी (BJP) के एक पार्षद ने चार फरवरी को एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को अपने कार्यालय में अंदर बंद कर दिया था. अब गुरुवार को उस आईएएस अधिकारी का दो अन्य अधिकारियों के साथ तबादला कर दिया गया. बीजेपी पार्षद (BJP Councillor) ने दावा किया था कि दक्षिण एमसीडी (South MCD) के उपायुक्त भूपेश चौधरी अपने वार्ड में समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके बाद नजफगढ़ (Najafgarh) क्षेत्र के बीजेपी पार्षद अध्यक्ष सत्यपाल मलिक ने आईएएस अधिकारी अपने ही कार्यालय में बंद कर दिया था.
क्या था मामला
साउथ दिल्ली एमसीडी ने गुरुवार को तबादला के संबंध में आदेश जारी किया गया. आदेश में कहा गया कि चौधरी को आईटी के अतिरिक्त प्रभार के साथ डीसी सेंट्रल जोन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनके जगह पर प्रदीप कुमार का तबादला उपायुक्त नजफगढ़ अंचल के रूप में किया गया है. वे पहले उपायुक्त नजफगढ़ अंचल के अतिरिक्त प्रभार के साथ निदेशक प्राथमिक शिक्षा का प्रभार संभाल रहे थे. इसके अलावा डीसी सेंट्रल जोन और ज्वाइंट एक्सेसर व कलेक्टर रहीं राधा कृष्ण को डीसी के पद से मुक्त किया गया है. निगम के सूत्रों की मानें तो ये तबादला नियमित है. लेकिन ये राजनीतिक और नौकरशाही के बीच टकारव को रोकने के लिए किया गया है.
क्या बोले भूपेश
भूपेश चौधरी 2014 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मेरी नौकरी का ऐसा ही काम है. हम सरकार के नियमों के अनुसार ही काम करते हैं. मेरे साथ जो कुछ किया गया है, उसपर मैंने एक प्राथमिकी दर्ज कर दी है. अब कानून अपना काम करेगा. हम नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं. जो कुछ मेरे साथ किया गया है वह एक आपराधिक कृत्य था. अब अगर किसी को इस मामले में कोई शिकायत है तो अलग-अलग माध्यमों से सही तरीके से इस मामले पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें-