Delhi News: दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुल्डोजर की कार्रवाई पर र सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. वहीं इस मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. तमाम पार्टियों के नेता जहांगीरपुरी का दौरा कर रहे हैं. वहीं अब इस कड़ी में अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का एक जांच दल दिल्ली (Delhi) जाएगा. ये जानकारी सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी है. ये  दल यहां मामले की जांच करने आ रहा है.


अखिलेश यादव के निर्देश पर दिल्ली आ रहा है सपा का जांच दल


सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में जहांगीरपुरी बस्ती उजाडे़ जाने की घटना की जांच के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर सपा का जांच दल शुक्रवार को नयी दिल्ली जाएगा.



दल करेगा मामले की जांच


उन्होंने बताया कि संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की अगुवाई वाले इस दल में मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन, राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा तथा जावेद अली खान शामिल होंगे.चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछली 20 अप्रैल को भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) द्वारा बुल्डोजर चलाकर जहांगीरपुरी बस्ती को उजाड़ दिया गया है. सपा का यह दल इस मामले की जांच करेगा.


ये भी पढ़ें


Mussoorie News: मसूरी में अतिक्रमण पर डीएम का बड़ा फैसला, सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करने के दिये निर्देश


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी तक आज पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी या मिली राहत? चेक करें ताजा रेट लिस्ट