Ramleela 2023: इस रामलीला में 150 फीट की ऊंचाई पर होगा राम-रावण का युद्ध, मुंबई से स्टंटमैन बुलाए गए
Delhi Ramleela: दिल्ली में आयोजित रामलीला में इस बार राम-रावण की सेना फिल्मी अंदाज में युद्ध करेगी. जिसमें युद्ध के साथ दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए लेजर-लाइट का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
![Ramleela 2023: इस रामलीला में 150 फीट की ऊंचाई पर होगा राम-रावण का युद्ध, मुंबई से स्टंटमैन बुलाए गए delhi special arrangements are being done for ram ravana yudha in luv kush ramleela ann Ramleela 2023: इस रामलीला में 150 फीट की ऊंचाई पर होगा राम-रावण का युद्ध, मुंबई से स्टंटमैन बुलाए गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/2554886785339b87dfdf8150f90be0881697809604039490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Ramleela: नवरात्र (Navratra0 की शुरुआत के साथ राजधानी दिल्ली (Delhi) में रामलीला (Ramleela) का मंचन शुरू हो गया है. रामलीला के अंत में राम (Ram) और रावण (Ravan) के बीच युद्ध होगा. इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार लीला में मंचित किया जाने वाला युद्ध पहले से कहीं रोमांचक और भव्य तरीके से होगा. इसे प्रभावी बनाने के लिए शानदार वेश-भूषा के साथ तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
रामलीला में इस बार राम-रावण की सेना फिल्मी अंदाज में युद्ध करेगी. जिसमें 150 फीट की ऊंचाई पर युद्ध के साथ फिल्मी अंदाज में एक तीर से तीन तीर निकलने के दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे, जिन्हें प्रभावी बनाने के लिए लेजर-लाइट एवं तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं किरदारों की उपस्थिति को प्रभावी बनाने के लिए भारी-भरकम मुकुट और वेश-भूषा पहनाया जाएगा.
150 फीट की ऊंचाई पर आकाश में होगा राम-रावण युद्ध
दिल्ली के लालकिला में आयोजित होने वाली सबसे प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार राम- रावण की युद्ध को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. युद्ध में 150 फीट की ऊंचाई पर आकाश में दो रथ आमने-सामने होंगे. इसके लिए क्रेन की सहायता ली जाएगी. वहीं, रावण का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मुकेश ऋषि 16 किलोग्राम वजनी वेशभूषा पहनकर युद्ध करेंगे.
इस ड्रेस को खासतौर पर मुंबई में तैयार कराया गया है. जबकि युद्ध के दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए तलवारों में वेल्डिंग वाली रॉड लगाई जाएगी, जिनके आपस में टकराने पर चिंगारी निकलेगी. डिजिटल साउंड का इस्तेमाल किया जाएगा और थ्रीडी तकनीक से तरकश से निकले एक तीर को तीन तीरों में तब्दील किया जाएगा.
VFX से लंका और रावण दहन बनेगा प्रभावी
वहीं, शालीमार बाग रामलीला कमेटी बी ब्लॉक के प्रचार मंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि 35 वर्ष से रावण का किरदार निभा रहे शिव शंकर नागर इस बार 13 किलोग्राम का मुकुट पहनकर युद्ध करेंगे. इसके अलावा लंका और रावण दहन को हाइटेक VFX तकनीक से जीवंत और प्रभावी बनाया जाएगा.
मुंबई के स्टंटमैन फिल्मी अंदाज में लड़ेंगे युद्ध
लालकिला मैदान में एक अन्य लीला का मंचन करने वाले नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि राम-रावण की सेना फिल्मी अंदाज में युद्ध लड़ेगी. इसके लिए मुंबई से स्टंटमैन बुलाए गए हैं, साथ ही, दर्शकों के सामने मायावी दुनिया की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी. साथ ही कहीं युद्ध में अग्नि वाले बाणों का इस्तेमाल किया जाएगा तो कहीं लेजर लाइट से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद को आकाश में उकेरा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली HC से झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)