Delhi Double Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीवाली के दिन फर्श बाजार इलाके में हुए डबल मर्डर के आरोपी वसीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. थाईलैंड में बैठे गैंगस्टर राशिद केबल वाला के आदेश पर  डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था. मेसेजिंग एप्प के जरिये मिल रहे थे आदेश.


आरोपी वसीम के दोनों पैरों में गोली लगी है. वसीम की तरफ से चली गोली भी पुलिस के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. गिरफ्तार आरोपी वसीम तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा और थाईलैंड में बैठे राशिद केबल वाला के लिए काम करता था.


पुलिस के मुताबिक हत्याकांड से पहले और बाद में भी वसीम मैसेजिंग एप्प के जरिये राशिद केबल वाला के संपर्क में था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद किए है. आरोपी ने कबूल किया है कि उसका भाई सलीम उरग टिल्लन भी मैसेजिंग एप्प के जरिये विदेश में बैठे राशिद केबल वाला के सम्पर्क में थे.


राशिद केबल वाला के कहने पर दिवाली कि शाम फर्श बाजार थाना इलाके में डबल मर्डर को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में आकाश उर्फ छोटू औऱ उसके चाचा की जान चली गयी थी. वसीम ने पूछताछ में बताया कि राशिद से आर्डर मिलने पर उसने अनिल उर्फ सोनू मटका को इस हत्याकांड के लिए सुपारी दी.


हत्या के बाद मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास वसीम ने अनिल उर्फ सोनू मटका को सुपारी किलिंग के पैसे भी दिए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हाल ही में गैंगस्टर हाशिम बाबा के खिलाफ मक्का में केस दर्ज किया गया था इस मामले में पुलिस ने वसीम के भाई सलीम उर्फ टिल्ला को भी बुक किया था.


ये भी पढ़ें-


GRAP-3 Restriction: प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध