Delhi Crime: टैटू बनाने के बदले ड्रग्स लेकर हिमाचल से दिल्ली-महाराष्ट्र करता था सप्लाई, अब पुलिस ने दबोचा
Delhi News: दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस को एक ड्रग पेडलर जसराज के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास से मादक पदार्थों की सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को दबोचा.
Delhi Crime News: नॉर्थ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक ऐसे ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है जो पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट है, लेकिन जल्दी और आसान पैसों की चाह में नशे का कारोबार करने लगा. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसराज सिंह उर्फ सैम के रूप में हुई है. यह दिल्ली के बुरारी इलाके का रहने वाला है, इसके पास से 176 ग्राम चरस और 4.60 मेंथाक्वालोन (एमडी) बरामद की गई है.
डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार जिले में नशे के कारोबार और इसके कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार की देख-रेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रवीण शर्मा, एएसआई राजीव और अन्य की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के ड्रग पेडलरों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी.
चरस और मेंथाक्वालोन (एमडी) बरामद
पुलिस को एक ड्रग पेडलर जसराज के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए आने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया, उसकी तलाशी में उसके पास से 176 ग्राम चरस और 4.60 मेंथाक्वालोन (एमडी) बरामद की गई. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
दिल्ली-मुम्बई में करता था सप्लाई
पुलिस की पूछताछ में जसराज ने बताया कि वह दिल्ली का ही रहने वाला है और पेशे से टैटू आर्टिस्ट है. कुछ समय पहले उसे पता चला हिमाचल के कसोल में टैटू आर्टिस्ट के लिए बहुत स्कोप है, इसलिए वह कसोल शिफ्ट हो गया. जहां वह अपने टैटू के बिजनेस के साथ एक फूड कॉर्नर भी चलाने लगा. इस दौरान उसका संपर्क ड्रग पेडलर और यूजरों के साथ हुआ. जिसके बाद, इजी मनी के चक्कर में वह ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त हो गया.
ड्रग पेडलरों के लिए महंगे टैटू बनाता था
आरोपी ने यह भी खुलासा किया की ड्रग्स खरीदने के लिए वह बार्टर सिस्टम का इस्तेमाल करता था. वह ड्रग पेडलरों के लिए महंगे टैटू बनाता था, जिसके बदले वह उनसे ड्रग्स लेता था. उसने बताया कि वह ड्रग्स की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इसके सॉर्स का पता लगा कर पूरे सिंडिकेट का खुलासा करने में लग गई है.