Delhi Crime: दिल्ली में स्पोर्ट्स टीचर ने 11 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़, लोगों ने घेरा थाना
Delhi Crime News: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर ने क्लास में 11 साल की एक स्टूडेंट का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Crime Latest News: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार (6 सितंबर) को स्पोर्ट्स टीचर ने क्लास में 11 साल की एक स्टूडेंट का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सतीश (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के माध्यम से फ्री में सेल्फ डिफेंस और स्पोर्ट्स की क्लासेस चलाता था. वह स्कूल का पर्मानेंट टीचर नहीं था. दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने मामले की तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं. इसमें कहा गया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सरकार सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पीड़िता के पिता ने क्या कहा?
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने पुलिस थाने के बाहर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी ने दोपहर में उन्हें फोन करके बताया कि उसके स्पोर्ट्स टीचर ने क्लास में उसे गलत तरीके से छुआ और धमकी दी.
पीड़िता के पिता के मुताबिक उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार दोपहर 12:12 बजे इस घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद सुल्तानपुरी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
वहीं नोएडा में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मार्डन स्कूल, सेक्टर 12 में 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 3 सितम्बर 2024 को स्कूल में काम करने वाले एक मजदूर ने बच्ची के साथ यह घिनौनी हरकत की.