Delhi Sports University Admissions 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई
Delhi Sports School Admission 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी हई है. अब देश भर से उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
Delhi Sports School Admission 2022 Registration Last Date Extended: दिल्ली के स्पोर्ट्स स्कूल (Delhi Sports School) में एडमिशन (Delhi Sports School Admission 2022) लेने के लिए लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University, DSU) के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Delhi Sports School Admission 2022 Registration) 22 जून 2022 से शुरू हुए थे. इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख पहले 05 जुलाई 2022 तय की गई थी. इसे अब आगे बढ़ाकर 12 जुलाई 2022 कर दिया गया है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धर्मेंद्र सिंह (Delhi Sports University Registrar Dharmendra Singh) ने इस बारे में सर्कुलर जारी करते हुए ये जानकारी साझा की.
आयु सीमा में भी मिली छूट –
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports University) के दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल (Delhi Sports School) में दाखिला लेने के लिए केवल लास्ट डेट ही आगे नहीं बढ़ाई गई है बल्कि आयु सीमा में भी अतिरिक्त 6 महीने की छूट दी गई है. पहले दाखिले (Delhi Sports School Admission 2022) के लिए कट-ऑफ डेट 31 मार्च 2022 थी, जिसे आगे बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2022 कर दिया गया है.
दिल्ली बनेगी खेल राजधानी –
इस बारे में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने कहा कि सरकार दिल्ली को खेल की राजधानी बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी के तहत स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए 6 महीने की छूट आयु सीमा में दी गई है ताकि देश भर से अधिक से अधिक बच्चे एडमिशन लेन के लिए पात्र की श्रेणी में आ सकें.
ऑनलाइन करें अप्लाई -
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा – dsu.ac.in/registration आवेदन पूरे होने के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को उनके मोबाइल फोन पर टैलेंट स्काउटिंग कैंपस प्रोग्राम के बारे में सूचना दी जाएगी. इसी के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI