Delhi SRS: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को एक सर्कुलर भेजा है. इसमें 'बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी वार्ड' सुविधा वाले सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लिंग रिअसाइनमेंट सर्जरी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. सर्कुलर में कहा गया है अगर 'बर्न एंड प्लास्टिक वार्ड' और प्लास्टिक सर्जन हैं तो मुफ्त लिंग रिअसाइनमेंट सर्जरी शुरू करें. ऐसे में अब दिल्ली में लिंग चेंज करवाने वालों की फ्री में सर्जरी हो सकेगी.


दरअसल दिल्ली महिला आयोग इस मुद्दे को कई महीनों से स्वास्थ्य विभाग के साथ उठा रहा था. अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है, "मुझे खुशी है कि हमारे हस्तक्षेप के बाद दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लिंग रिअसाइनमेंट सर्जरी फ्री होने जा रही है. प्राइवेट अस्पतालों में इसी प्रक्रिया में 10-15 लाख रुपये का खर्च आता है और ज्यादातर ट्रांसजेंडर इतना खर्च वहन नहीं कर सकते हैं."


कोई समस्या होने पर इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
स्वाति मालीवाल ने कहा कि जब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं फ्री हैं तो ट्रांसजेडर लोगों के लिए इस प्रक्रिया के लिए भुगतान क्यों करना पड़े? यह सर्जरी उनके जीवन के लिए जरूरी है. स्वाति मालीवाल ने ने आगे कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि इस सर्कुलर का ठीक तरह से पालन हो.


उन्होंने कहा, "अगर किसी ट्रांसजेंडर को कोई समस्या होती है तो वह हमें हेल्पलाइन नंबर 181 पर या सीधे दिल्ली महिला आयोग से संपर्क कर सकते हैं." इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को एक नोटिस जारी करते हुए फ्री एसआरएस सुविधा के प्रावधान पर जानकारी मांगी थी. विभाग को याद दिलाया गया था कि ट्रांसजेंडर पर्सन्स (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऐक्ट) 2019 के तहत भी सरकारी अस्पतालों में एसआरएस के प्रावधान की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: दिल्ली दंगा होगा चुनावी मुद्दा? जानें- क्या बोले हिंसा प्रभावित इलाकों के मतदाता