Vaishno Devi Temple Stampede: कुछ दिन पहले माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में भगदड़ (Stampede) की घटना में कई जिंदगियां मौत की नींद सो गई थी. इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर सरकार ( Jammu- Kashmir Government) द्वारा मंदिर हुई घटना का कारण पता लगाने के लिए कई एहतियाती उपाय किए गए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसी की जानकारी आज लोकसभा (Lok Sabha) में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Nityanand Rai) ने दी.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में दी ये जानकारी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज लोकसभा में बताया कि, “श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ पर भगदड़ की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ( Jammu- Kashmir Government) की उच्च स्तरीय समिति ने आरएफआईडी( RFID) आधारित भीड़ प्रबंधन प्रणाली (Crowd Management System), अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) , जेके पुलिस (JK Police) और सीआरपीएफ कर्मियों (CRPF) की अतिरिक्त तैनाती सहित कई उपाय किए हैं.
नए साल के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगड़ में 13 लोगों की मौत हो गई थी
बता दें कि साल 2022 के पहले दिन माता वैष्णो देवी के मंदिर में हजारों की संख्या मं श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान अचानक से भगदड़ मच गई थी. जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को धक्का-मुक्की करना और कुचलना शुरू कर दिया था. इस दिल दहला देने वाली घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 के करीब लोग घायल हुए थे. घटना के बाद देश के तमाम नेताओं सहित पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया था. वहीं पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलो को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा भी की थी.
ये भी पढ़ें
Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार