Delhi State Election Commission: कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आने के बाद अब दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD Election) की तैयारियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने इस चुनाव को लेकर एक अहम फैसला किया है. आयोग ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद हर पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले हर बूथ पर वोटरों की संख्या 1,250 निश्चित की गई थी जो अब बढ़ाकर 1,350 कर दी गई है.


क्यों बढ़े वोटर
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर फैसला लिया है. आयोग ने अब हर बूथ पर 1250 की जगह 1350 वोटर करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब हर बूथ पर वोटरों की संख्या बढ़ गई है. वहीं इसके कारण बूथों की संख्या में 500 की कमी आएगी. आयोग के अधिकारियों की मानें तो चुनाव के दौरान मैन पॉवर भी एक अहम मुद्दा है. पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ने पर मैनपावर में इजाफा करना पड़ता. हर बूथ पर वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए उसको भी एक अहम कारण माना जा रहा है. 


कब होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो अप्रैल से मई के बीच दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) हो सकता है. ज्यादातर कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव मध्य अप्रैल से शुरु होगा. लेकिन 14 अप्रैल को महावीर (Mahavira) जयंती और 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) की छुट्टी है. हालांकि माना जा रहा है कि चुनाव एक महीने पहले इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में होली के आसपास दिल्ली एमसीडी चुनाव की घोषणा हो सकती है. 


ये भी पढ़ें-


Gujarat Weather Forecast: गुजरात में गर्मी की आमद, तापमान 35 डिग्री के पार, जानें- आगे के मौसम का हाल


Gujarat: आने वाले दिनों में गुजरात सरकार ड्रोन की सबसे बड़ी खरीदार होगी- हर्ष संघवी