Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के नांगलोई इलाके में पुलिस के ऊपर पथराव किए जाने की खबर है. यह पथराव मुहर्रम (Muharram) के अवसर पर निकाले गए गए जुलूस के दौरान हुआ है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की समझदारी के कारण स्थिति नियंत्रण में है.
कपिल मिश्रा ने शनिवार शाम को ट्वीट किया, ''दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम जुलूस के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों पर और सामान्य जनता पर पथराव की घटना चिंताजनक. दिल्ली पुलिस द्वारा बहुत समझदारी से तुरंत कार्यवाही करके स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.'' कपिल मिश्रा ने घटना से संबंधित एक वीडियो भी शेयर किया है. कपिल मिश्रा का दावा है कि आम लोगों पर भी पत्थर फेके गए हैं जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला.
लाठीचार्ज से मची भगदड़
घटनास्थल से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां बड़ी संख्या पुलिस फोर्स मौजद है. पुलिस भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए लाठीचार्ज कर रही है, लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है और जिसको जहां जगह मिलती है वे वहां दौड़ रहे होते हैं. इस दौरान मौके पर कई बाइक पर गिरी हुई दिख रही है.
स्टेडियम में जुलूस लेकर जाना चाहते थे लोग
बताया जा रहा है कि ताजिया जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था. दरअसल, जुलूस में शामिल लोग सूरजमल स्टेडियम के अंदर जाना चाह रहे थे लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था और पुलिस लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी. इस बात पर जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक हालात अब सामान्य हैं. मौके पर फोर्स लगाई गई है.