Delhi Stray Dog Attack: घर मे घुस कर पड़ोसी के कुत्ते ने 5 साल के मासूम का काटा, हाथ की हड्डियां टूटी
Delhi Neighbor's Dog News: दिल्ली में पालतू लैब्राडोर कुत्ता एक घर में घुस कर 5 साल के बच्चे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया.
![Delhi Stray Dog Attack: घर मे घुस कर पड़ोसी के कुत्ते ने 5 साल के मासूम का काटा, हाथ की हड्डियां टूटी Delhi Stray Dog neighbor's dog more dangerous bitten innocent 5 years child hand bones broken ann Delhi Stray Dog Attack: घर मे घुस कर पड़ोसी के कुत्ते ने 5 साल के मासूम का काटा, हाथ की हड्डियां टूटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/e487642fa87525629c4aafb90c4273a41686798295460645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली के आवारा कुत्ते तो बदनाम हैं, उनसे ज्यादा खतरनाक तो पड़ोसियों के पालतू कुत्ते हो गए हैं. कुत्तों के अटैक से संबंधित अधिकांश मामले अब पड़ोसियों के कुत्तों के आने लगे हैं. यानी दिल्ली में अगर आपके पड़ोस में किसी ने कुत्ते पाल रखे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कि वो कभी भी अपने मालिक की लापरवाही से आप पर हमला कर सकता है. कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली के शाहदरा स्थित गीता कॉलोनी से सामने आया है.
गीता कॉलोनी में पांच साल के मासूम बच्चे को पड़ोसी के पालतू कुत्ते द्वारा काटने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें मासूम बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके बाएं हाथ की हड्डियां टूटकर चकनाचूर हो गई. बच्चे का शोर सुन कर परिजनों ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां बच्चे के हाथ की सर्जरी की गई.
कुत्ते ने जबड़े से पकड़ कर बच्चे को दूर तक घसीटा
यह घटना उस वक्त हुई जब पड़ोस में रहने वाला शख्स बिना किसी पट्टे और जंजीर के अपने लैब्राडोर कुत्ते को बाहर घुमा रहा था. इसी दौरान पालतू लैब्राडोर कुत्ता एक घर मे घुस गया जहां 5 साल का मासूम बच्चा अपने घर मे खेल रहा था. कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और फिर कई जगह काटने के बाद उसकी कोहनी को जबड़े से पकड़कर खींचने लगा. बच्चे का शोर सुन कर परिजनों ने डंडों की सहायता से बच्चे को कुत्ते के जबड़े से आजाद कराया. फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उन्हें बच्चे के बाएं हाथ की हड्डी के टूटने का पता चला, जिसकी सर्जरी सोमवार को की गई. बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
परिजनों की शिकायत पर कुत्ते का मालिक गिरफ्तार
घटना के समय बच्चे के पिता घर में नहीं थे. परिजनों ने जब कुत्ते के काटने की शिकायत कुत्ते के मालिक यशपाल से की तो उसने और उसके रिश्तेदारों ने बच्चे के परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इस मामले में बच्चे की पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कुत्ते के मालिक यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: BJP नेता के बिगड़े बोल, कहा- 'AAP कम्युनिज्म की संतान है,' जानें दिल्ली के CM को लेकर और क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)