Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में आवारा कुत्तों के कथित हमले में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि कथित घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है. घटना के समय बच्ची अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी चार से पांच कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. कुत्ते बच्ची को 100 से 150 मीटर तक घसीट कर ले गए और उसे मार डाला. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की जांच जारी है.


नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. मौके पर पाया कि क्षेत्र में कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी की गई है. इस मामले में पुलिस जांच जारी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुत्तों के हमले के पीछे मूल वजह क्या है?'


कुत्तों को खाना खिलाने वाले दोषी


पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने इस घटना के लिए इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले कुछ लोगों को इसके लिए दोषी ठहराया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. बच्ची के चाचा रवि ने कहा, 'चार से पांच आवारा कुत्तों ने करीब छह बजे अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते बच्ची को 100 से 150 मीटर तक घसीटकर ले गए और उसे नोंच डाला.'


कुत्तों का यह पहला हमला नहीं


पीड़ित परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि तुगलक लेन इलाके में आवारा कुत्तों का यह पहला हमला नहीं है. रवि ने कहा, 'ये ही कुत्ते अपने घरों के बाहर खेल रहे बच्चों, बिल्लियों और मुर्गियों पर कई बार हमला कर चुके हैं.' उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया.


ऐतराज करने पर मिली थी धमकी


मृतक के परिजनों का आरोप है, 'हम गरीब लोग हैं. जब हमने कुत्तों को खाना खिलाने वालों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमें पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी.' रवि ने दावा किया कि स्थानीय लोगों ने इन लोगों के बारे में पुलिस से भी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें मामले की सूचना मिली थी जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस के एक दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में आगे की जांच जारी है.'


Delhi Weather Update: दिल्ली में होली से पहले गुलाबी ठंड, जानें- बारिश सहित मौसम का लेटेस्ट अपडेट