Delhi News: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज (Vasant Kunj) में एक बार फिर से आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. इस बार वसंत कुंज के रंगपुरी पहाड़ी पर स्थित सिंधी कैम्प के पास जंगलों में आवारा कुत्तों ने एक लड़के पर हमला कर दिया और उसे नोच कर जख्मी कर दिया. रंगपुरी पहाड़ी के जंगलों में लगातार कुत्तों के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, जब लड़का जंगल में शौच के लिए गया था उसी दौरान आवारा कुत्तों ने लड़के पर हमला कर दिया और उसे काट कर घायल कर दिया.


घटना के बाद परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है. गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले भी उसी जगह पर दो दिन के अंतराल में आवारा कुत्तों ने दो सगे भाईयों पर हमला किया था. इसमें दोनों भाईयों आनंद (7) और आदित्य (5) की बुरी तरह से जख्मी होने की वजह से मौत हो गई थी. इस घटना के कुछ दिन बाद फिर से आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चा घायल हो गया था. वहीं अब फिर से आवारा कुतों के हमले की एक और घटना सामने आई है.


स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से की शिकायत
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी. परिजन खुद ही जख्मी हालत में बच्चे को पहले अस्पताल लेकर पहुंचे. घायल बच्चा करीब 14 साल का है. फिलहाल, उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह अपने परिवार के साथ रंगपुरी पहाड़ी पर सिंधी कैम्प में रहता है. वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जंगलों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इसकी शिकायत संबंधित विभाग को कई बार की जा चुकी है.


पिछले एक महीने में 22 मामले आये सामने
आवारा कुत्तों के काटने के पिछले एक महीने में 22 से अधिक मामले सामने आए है. इसमें दो की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई. बावजूद इसके एमसीडी ने इस मामले में अभी भी चुप्पी साध रखी है. हालांकि, एमसीडी का दावा है कि वे कुत्तों की नसबंदी के साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं, लेकिन बसत कुंज में एक ही जगह पर हुए एक के बाद एक हादसों ने उनके दावों की पोल खोल दी है.


यह भी पढ़ें:  Amrit Pal Singh की गिरफ्तारी पर Aam Aadmi Party ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कानून के साथ खिलवाड़...