दिल्ली में करंट लगने से छात्र की मौत, बारिश के बाद भरे पानी के संपर्क में आई बिजली की तार
Delhi News: दिल्ली में बिजली की कटी तार की चपेट में आने से 12 साल के मुदित कुमार की मौत। मुदित डीडीए फ्लैट्स में रहता था और ट्यूशन से घर लौटते समय हादसा हुआ.
Delhi Child Dies Due To Electric Shock: दिल्ली में बारिश के बाद कल शाम एक और हादसा सामने आया है, जिसमें अंडरग्राउंड बिजली की कटी तारों के चपेट में आने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में मृत बच्चे की पहचान, मुदित कुमार के रूप में हुई है, वह बिंदापुर के डीडीए फ्लैट में अपने माता पिता के साथ रहता था.
बच्चे के पिता रमन कुमार ने बताया कि, कल शाम ट्यूशन से घर लौटने के क्रम में जब वह डीडीए फ़्लैट्स के पास पहुंचा था, तभी वह अंडरग्राउंड बिजली की कटी तारों की चपेट में आ गया था. जिसे तुरंत ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.
पीसीआर कॉल से पुलिस को मिली थी सूचना
DCP द्वारका डिस्ट्रिक अंकित सिंह ने बताया कि पीसीआर कॉल से शाम तकरीबन 7:36 बजे पुलिस को बिंदापुर डीडीए फ़्लैट्स के पास एक बच्चे को करंट लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को जख्मी बच्चे को अस्पताल ले जाये जाने का पता चला. घर के पास ही घटनास्थल की जांच में पुलिस को कटे हुए बिजली के तारों वाले दो अंडरग्राउंड प्लास्टिक पाइप के जमीन से बाहर निकलने का पता चला. जिसके तारों को दीवार से एक फ्लैट की दीवार के पास बांध दिया गया था. जिसके संपर्क में आने से बच्चे को करंट लग गई.
घर के पास बच्चा हुआ करंट का शिकार
घायल बच्चे को इलाज के लिए उसके पिता द्वारा इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाने का पता चलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें बच्चे के पिता रमन कुमार ने घर के पास ही ट्यूशन से घर लौटने के दौरान शाम 7 बजे उनके बेटे को करंट लगने के बारे में बताया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि, किसकी लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: 'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है...', एक चप्पल के जवाब में शख्स ने कर दी थप्पड़ों की बरसात