Old Rajendra Nagar Latest News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद सिविल सेवा प्रतियोगी वाणी ने एक इंस्टा पोस्ट में बड़ा दावा किया है. उसने अपने पोस्ट में दावा किया है कि उस घटना के चार दिन पहले यानी 23 जुलाई को उसे राव आईएएस कोचिंग सेंटर के ब्यूरोक्रैट लाइब्रेरी में वह करंट लगने लकवाग्रस्त हो गई. पुलिस ने छात्रा के इस दावे के बाद उससे संपर्क किया और मामले की जांच में जुटी है. 


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वाणी ने अपने इंस्टा पोस्ट में सिर्फ पहला नाम इस्तेमाल किया है. उसके मुताबिक यह घटना 23 जुलाई 2024 को उसके साथ यह घटना हुई थी. वाणी ने बताया, 'ब्यूरोक्रेट लाइब्रेरी में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का इस्तेमाल करते समय झटका लगा था. इसके बाद पैरालिसिस (लकवा) का शिकार होने के बाद बरेली के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रही हूं'. 


ऐसे हुआ खुलासा


इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब अस्पताल में भर्ती लड़की का एक वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि जिस लाइब्रेरी में बिजली का झटका लगा, उसे अब नियमों को उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया गया है.


वाणी का इलाज कर रहे डॉ. सुदीप सरन ने टीओआई को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही वाणी को बिजली का झटका लगा था. डॉक्टर ने बताया कि वाणी ने उन्हें बताया, "उसने स्कैनर पर अपना फिंगरप्रिंट दबाया और प्रवेश द्वार को छूने लगी, लेकिन उसे पता नहीं था कि पानी की वजह से उसमें करंट है. बाहर निकलने के प्रयास में ही उसे करंट का झटका लगा था." 


करंट लगने के बाद वाणी को पहले सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद उसके पिता जो बरेली के एक अस्पताल में आईसीयू प्रभारी हैं, ने उसका इलाज जारी रखने के लिए उसे उस अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की. डॉ. सरन के मुताबिक , "वह गंभीर हालत में थी और उसे लकवा मार गया था, लेकिन अब वह ठीक हो रही है और उसकी हालत धीरे-धीरे स्थिर हो रही है." 


वाणी के पिता ने क्या कहा?


वाणी के पिता ने अपनी बेटी के गंभीर हालत में सुधार के संकेत मिलने पर डॉक्टरों का आभार जताया है. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी अब लोगों से बातचीत करने में सक्षम है. हालांकि उसे अभी भी करंट लगने की घटना को याद कर परेशान हो जाती है. बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर की लाइ्रब्रेरी को मास्टर प्लान दिल्ली 2021 के उल्लंघन के आरोप में 31 जुलाई को सील कर दिया गया. 


दिल्ली वाले सावधान! आज किसी भी समय हो सकती है बारिश, जानें- अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?