Student Protest On Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएस कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत को लेकर विरोधी प्रदर्शन अभी तक थमा नहीं है. अब छात्रों का प्रदर्शन राजेंद्र नगर से मुखर्जी नगर तक फैल गया है. मुखर्जी नगर में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मॉडल टाउन के एसडीएम वहां पहुंचे और छात्रों से मिले. उन्होंने इस मामले में छात्रों को समझाने की कोशिश की. 


दिल्ली के मुखर्जी नगर में राव आईएएस कोचिंग का एक और सेंटर है. फिर दिल्ली विश्वविद्यालय को वहां पर मेन कैंपस होने की वजह से वहां के छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं, मुखर्जी नगर में कई अन्य कोचिंग सेंटर भी है, जिससे जुड़कर छात्र आईएएस की तैयारी कर रहे हैं. 






भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात 


मुखर्जी नगर में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. 


दिल्ली के इस इलाके में भी सड़कों पर उतरे छात्र 


दरअसल, 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से हुई तीन छात्रों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से छात्रों में बड़े पैमाने पर असंतोष है. 28 जुलाई से छात्रों का प्रदर्शन जारी है. अभी तक छात्रों का प्रदर्शन राजेंद्र नगर तक सीमित था. 


हादसे की हो स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच 


अब राव आईएएस कोचिंग सेंटर के मुखर्जी नगर स्थित दूसरे सेंटर के छात्र भी  सड़कों पर उतर आए हैं. दूसरे सेंटर के छात्रों ने मुखर्जी नगर में प्रदर्शन किया. उनका प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है. छात्रों की मांग है कि कोचिंग संस्थान और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले. इस हादसे को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने 29 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है.


Delhi AAP Rally Live: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन की रैली आज, 10 पार्टियों के नेता होंगे इसमें शामिल