दिल्ली में IAS कोचिंग के बेसमेंट में हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा, करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास किया प्रदर्शन
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से शनिवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी.
![दिल्ली में IAS कोचिंग के बेसमेंट में हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा, करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास किया प्रदर्शन Delhi Students Gathered At Karol Bagh Metro Station Protest Against Death of 3 Students Basement of IAS Coaching दिल्ली में IAS कोचिंग के बेसमेंट में हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा, करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास किया प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/15f34e0e4f8a1b9ba5488ad610394fdf1722161709459957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Students Protest: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में शनिवार (27 जुलाई) को पानी भरने से 3 छात्रों की मौत का मामला गरमा गया है. इस घटना के विरोध में करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास सैकड़ों की संख्या में छात्र जमा हुए हैं.
इस घटना को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है और भारी संख्या में छात्र करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए. वहीं, पुलिस छात्रों को सड़क से हटा रही है.
VIDEO | Delhi: Students gathered in large numbers at Karol Bagh metro station to protest against the death of three students at a coaching institute in Old Rajinder Nagar after flooding in basement of the building. They shouted, 'We want justice'. pic.twitter.com/QgpZNCLCMt
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
उधर, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया गया. ABVP के कार्यकर्ताओं ने कोचिंग माफिया और शैली ओबेरॉय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
बता दें कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से शनिवार (27 जुलाई) को यूपीएसएसी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के मुताबिक शनिवार शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग में जलभराव की सूचना मिली थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें बेसमेंट में पानी भरा हुआ मिला. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल से तीन शव बरामद किए. मृतकों में एक छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं.
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा, ''हमें शनिवार शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के भूतल में पानी भर जाने की सूचना मिली. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे भूतल में पानी कैसे भर गया. ऐसा लगता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा था कि इसमें दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ''राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग संस्थान में कुछ अभ्यर्थी कल पानी भरने के कारण फंस गए और उनमें से तीन की जान चली गई. यह बहुत ही दुखद घटना है. इसकी गहन जांच किए जाने और मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है. यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में ऐसी घटना दोबारा न हो.''
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)