टशन दिखाने का नशा! दिल्ली की स्कूल में बैग में हथियार लेकर पहुंचे छात्र, क्लास में लहराते हुए बनाई रील, फिर...
Delhi News: बैग की तलाशी लेने पर आठ चाकू और तीन लोहे के पंच बरामद हुए. हथियारों जरिये दसवीं के छात्र क्लास में पीछे बैठकर रील बना रहे थे. बताया जा रहा है कि छात्र कुख्यात गैंगस्टर से प्रभावित हैं.
Delhi News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में युवाओं को कानून की भी परवाह नहीं रही है. दिल्ली के सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो अशोक नगर के बी-ब्लॉक स्थित स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का है. दसवीं की क्लास में पीछे बैठे छात्र हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. छात्रों ने हाथों में लोहे का पंच भी पहन रखा है. हैरानी की बात है कि 10वीं के छात्रों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
स्कूल की छुट्टी खत्म होने से पहले छात्रों का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. हरकत में आये स्कूल प्रबंधन ने मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रों का नाम काटकर बाहर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी स्कूल में पहुंचकर जांच शुरू की.
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
वीडियो के आधार पर छात्रों को हिरासत में लेकर हथियार जब्त कर लिया गया. बताया जा रहा है कि छात्रों ने रील बनाने के लिए हरकत की है. पुलिस ने छात्रों के बैग की तलाशी ली. तीन छात्रों के बैग से आठ चाकू और तीन लोहे के पंच बरामद हुए. हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया. छात्रों को जूवनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.
छात्र कुख्यात गैंगस्टर से हैं प्रभावित
पुलिस के मुताबिक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि क्लास चल रही है. शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं. पढ़ाई के दौरान क्लास में पीछे की सीट पर बैठे छात्र रील बना रहे हैं. पता चला है कि सभी छात्र एक कुख्यात गैंगस्टर से प्रभावित हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर पता लगा रही कि छात्रों तक हथियार कैसे पहुंचा और कब से हथियार लेकर स्कूल आ रहे हैं. सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस काउंसलर की भी मदद ले रही है.
ये भी पढ़ें-
ग्रेटर नोएडा में बिल्डर पर गाज! गंदे पानी को लेकर लगा 5 करोड़ रुपये का जुर्माना