(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
University Admission 2022: विषय के अंक के आधार पर मिलेगा इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को दाखिला
University Admission 2022: दिल्ली में इस बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में CUET से विद्यार्थियों के दाखिले होंगे. बता दें कि सीयूईटी में विद्यार्थियों को कम-से-कम छह विषय चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा.
University Admission 2022: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में दाखिले विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) से होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू हो रहा है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जेएनयू सीयूईटी के लिए तैयार हैं.
इस आधार पर होंगे विद्यार्थियों के दाखिले
वहीं इस बात करते हुए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इस बार सीयूईटी में विद्यार्थियों को कम-से-कम छह विषय चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा.जिसमें हर विषय में अंक मिलेंगे और फिर उन्हीं विषय के अंको के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिला दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अगर कोई गणित पढ़ना चाहता है,तो हम उसके सीयूईटी में मिले गणित के अंकों को भी देखेंगे.
Delhi News: दिल्ली में बंद हुए आधे से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र, जानें क्या है वजह
सेट स्टीफंस ने की ये मांग
जानकारी के अनुसार डीयू की अकादमिक परिषद ने अल्पसंख्यक कालेजों में दाखिले सीयूईटी से कराने का फैसला किया है. इसमें सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी कालेज आदि भी शामिल हैं. इसके लिए सेंट स्टीफंस कालेज के प्राचार्य ने डीयू कुलपति को पत्र लिखा है .जिसमें उन्होंने दाखिले से पहले विद्यार्थियों के साइन लेनी की गुजारिश की है. साथ ही दाखिले के लिए विद्यार्थियों के 15 प्रतिशत अंक सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है. बता दें कि सेंट स्टीफंस कालेज में 50 प्रतिशत सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा है कि उनका विचार है कि कालेज की 50 प्रतिशत सीटों पर सीयूईटी से दाखिला हो. बाकी सीटों पर दाखिले के समय 15 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार को देना चाहिए. हालांकि, इसके लिए आखिरी फैसला अकादमिक और कार्यकारी परिषद ही लेगा.