DSSSB Admit Card 2021: डीएसएसएसबी ने विभिन्न पदों के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 16 और 17 अक्टूबर 2021 को होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ऐसे करें डाउनलोड.
DSSSB Admit Card 2021 Released: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न सीबीटी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल डीएसएसएसबी की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएसएसएसबी की ये परीक्षाएं 16 और 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को डीएसएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dsssb.delhi.gov.in
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत –
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मुख्य रूप से अपनी आईडी और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. अगर परीक्षाओं के शेड्यूल की बात करें तो अहलमद, इंसपेक्टिंग ऑफिसर, इलेक्ट्रिकल ओवरसियर परीक्षाएं 16 अक्टूबर को आयोजित होंगी. जबकि स्पेशल एजुकेटर प्राइमरी, ड्राफ्ट्समैन और लीगल असिस्टेंट परीक्षाएं 17 अक्टूबर को आयोजित होना तय हुआ है. ई-एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान दिया होगा.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dsssb.delhi.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ONLINE CBT EXAM SCHEDULED ON 16 AND 17 OCTOBER 2021’.
- इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.
- इस पेज पर बतायी गई जगह पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
- इतना करते ही आपका डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2021 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर रख लें. ये भविष्य में आपके काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें:
Navratri 2021: गोरखपुर में सीएम योगी, पूजन के बाद कन्याओं को अपने हाथों से खिलाएंगे खाना