Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शिमला के लिए शुरू होगी रेग्युलर फ्लाइट
Shimla News: अब केंद्रीय नगर विमानन महानिदेशालय ने उड़ानों की मंजूरी लेने के बाद यह सेवा 26 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. विमान सेवा के शुरू होने से हिमाचल में टूरिस्टों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
![Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शिमला के लिए शुरू होगी रेग्युलर फ्लाइट Delhi: Successful trial of flight service between Delhi-Shimla, regular flights will start from this date Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शिमला के लिए शुरू होगी रेग्युलर फ्लाइट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/98cbedae7d53076359233e6e4f0167001663654611688371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-Shimla Flight: शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport) पर सोमवार को दिल्ली-शिमला के बीच फ्लाइट (Delhi-Shimla Flight) का ट्रायल सफल रहा. अब केंद्रीय नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ानों की मंजूरी लेने के बाद यह सेवा 26 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. यात्रियों को पूरे सप्ताह दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली की नियमित हवाई सेवाएं मिलेंगी. बता दें कि 2020 के बाद से शिमला-दिल्ली (Shimla-Delhi Flight) की हवाई उड़ानें बंद थीं, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है.
एक बार में 48 यात्री भर सकेंगे उड़ान
दिल्ली-शिमला के बीच 48 सीचर एसटीआर विमान से यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. विमान की आधी सीटें ग्रेचुटी और शेष सीटें पूरी दरों पर मिलेंगी. बिना ग्रेचुटी वाली सीटों का किराया 5000 रुपए जबकि ग्रेचुटी वाली सीटों का किराया 2,500 रुपए प्रति सीट रखा गया है. पहले बुकिंग कराने वाले 50 प्रतिशत यात्रियों को ही ग्रेचुटी मिलेगी
क्या रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग
दिल्ली से यह फ्लाइट 8 बजे यात्रियों को लेकर जुब्बड़हट्टी पहुंचेगी. आधा घंटे बाद यह शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस विमान को फ्रांस की कंपनी एलायंस एयर ने निर्मित किया है, राज्य के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक रविंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली शिमला के बाद इस सेवा को कुल्लू और धर्मशाला से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से उड़ान सेवा पूरे सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगी. माना जा रहा है कि इस उड़ान सेवा से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)