Delhi-Shimla Flight: शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport) पर सोमवार को दिल्ली-शिमला के बीच फ्लाइट (Delhi-Shimla Flight) का ट्रायल सफल रहा. अब केंद्रीय नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ानों की मंजूरी लेने के बाद यह सेवा 26 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. यात्रियों को पूरे सप्ताह दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली की नियमित हवाई सेवाएं मिलेंगी. बता दें कि 2020 के बाद से शिमला-दिल्ली (Shimla-Delhi Flight) की हवाई उड़ानें बंद थीं, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है.


एक बार में 48 यात्री भर सकेंगे उड़ान
दिल्ली-शिमला के बीच 48 सीचर एसटीआर विमान से यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. विमान की आधी सीटें ग्रेचुटी और शेष सीटें पूरी दरों पर मिलेंगी. बिना ग्रेचुटी वाली सीटों का किराया 5000 रुपए जबकि ग्रेचुटी वाली सीटों का किराया 2,500 रुपए प्रति सीट रखा गया है. पहले बुकिंग कराने वाले 50 प्रतिशत  यात्रियों को ही ग्रेचुटी मिलेगी 


क्या रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग
दिल्ली से यह फ्लाइट  8 बजे  यात्रियों को लेकर  जुब्बड़हट्टी पहुंचेगी. आधा घंटे बाद यह शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. इस विमान को फ्रांस की कंपनी एलायंस एयर ने निर्मित किया है, राज्य के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक रविंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि  दिल्ली शिमला के बाद इस सेवा को कुल्लू और धर्मशाला  से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से उड़ान सेवा पूरे सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगी. माना जा रहा है कि इस उड़ान सेवा से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi Malaria Update: दिल्ली में डेंगू के साथ मलेरिया के मामलों ने भी पकड़ी स्पीड, एक हफ्ते में 29 नए केस दर्ज, पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड


Delhi Dengue Cases: दिल्ली में फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, MCD ने इस कंस्ट्रक्शन साइट के खिलाफ दर्ज की FIR