Delhi Metro: दिल्ली की लाइफलाइन माने जाने वाली दिल्ली मेट्रो अब ज्यादा सेफ हो गई है. दरअसल, मेट्रो प्रबंधन की सतर्कता और एहतियात के चलते मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड करने के मामलों में कमी आई है. मेट्रो प्रबंधन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पीएसडी गेट और ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के तैनाती से मेट्रो के सामने सुसाइड करने वाले लोगों को समय रहते बचाया जा रहा है. जिससे सुसाइड करने वालों की संख्या में कमी आ रही है.


पीएसडी गेट से हुआ बहुत फायदा
मेट्रो प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साल 2014 से 2018 के बीच चार सालों में 80 लोगों ने ट्रैक पर कूदकर सुसाइड किया था. वहीं जनवरी 2018 से 2019 मई तक 25 लोगों ने मेट्रो के सामने कूदकर अपनी जान दी थी. मेट्रो स्टेशनों पर लगातार बढ़ते सुसाइड के मामले को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने स्टेशनों पर गेट लगाने की घोषणा की थी. एक आरटीआई के जवाब में मेट्रो पुलिस ने बताया कि साल 2017 में 16 लोगं ने मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड किया था. वहीं साल 2020 के पहले 132 तक सुसाइड करने वाले 3 मामले सामने आ चुके हैं.


इन छह स्टेशनों पर हुए सबसे ज्यादा सुसाइड
मेट्रो प्रबंधन ने सुसाइड करने वाले मेट्रो स्टेशनों को चिन्हित किया. इसमें  चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, राजीव चौक, पटेल चौक और केन्द्रीय सचिवालय की पहचान सबसे ज्यादा सुसाइड के करने वालों स्टेशनों में हुई. इन सभी स्टेशनों पर पीएसडी गेट लगाए गए हैं. वहीं मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सीआईएसएफ कर्माचरियों ने सुसाइड को रोकने के लिए स्टेशन पर गश्त बढ़ाई. यह सुरक्षाकर्मी अब स्टेसन के सुरक्षा के साथ स्टेशन पर मौजूद लोगों पर नजर रखने और प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहते हैं.


यह भी पढ़ें:


Mundka Fire: भीषण आग में 27 जिंदगियां स्वाहा, बिल्डिंग की नहीं थी एनओसी, सवाल बरकरार- आखिर कौन जिम्मेदार?


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन और करें 'लू' का सामना, फिर गर्मी से मिलने वाली है बहुत बड़ी राहत, प्रदूषण बढ़ा