(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime: बाइक की टक्कर से आगबबूला हुआ शख्स, अमेजन के डिलीवरी बॉय को लाठी-डंटों से पीटा, 3 गिरफ्तार
Delhi Crime News: विरोध करने पर उसने अपने परिवार के सदस्यों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर डिलीवरी बॉय को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी.
Delhi News: बड़े शहरों में मामूली बात पर मारपीट और हत्या (Murder) तक करने की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. बात बात पर लोग एक दूसरे पर हिंसक होते जा रहे हैं. छोटी छोटी घटनाएं बड़ी वारदात की वजह बन जाती हैं. लोगों में बर्दाश्त करने की क्षमता लगातार कम होती जा रही है. इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन यह चिंता बढ़ाने वाली बात है. ऐसी घटनाओं में कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. बाद में पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करती है, लेकिन दबंगों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां बाइक टकराने पर हुए मामूली कहासुनी पर दबंगों ने अमेजन के डिलीवरी बॉय को जमकर पीट दिया. इसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आईं हैं और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की है. यहां कल यानी गुरुवार को एक बाइक की दूसरी बाइक से हल्की टक्कर हो गयी. कैलाश विहार का रहने वाला साहिल अमेजन का डिलीवरी बॉय है. वह अपनी बाइक से सामना पहुंचाने जा रहा था. तभी फिरनी रोड, पूठ कलां के पास उसकी बाइक की एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. इसपर दूसरा बाइक सवार शख्स जिसका नाम सुलेंदर था वह आगबबूला हो गया और उससे लड़ाई-झगड़ा करने लगा. विरोध करने पर उसने अपने परिवार के सदस्यों को फोन करके बुला लिया. इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर डिलीवरी बॉय को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
वहीं यह देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुलेंदर, उसकी पत्नी कविता और उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है. उसका रिश्तेदार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और उसका नाम सुमित है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.