Delhi News: बाहरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ और सुल्तानपुरी थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने अवैध जुआ के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में कमायाबी पाई है. पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके में अवैध रूप से चलाए जा रहे गैम्बलिंग के अड्डे पर छापेमारी कर 13 जुएबाजों को पकड़ा है. मौके से पुलिस ने दांव पर लगे 29 हजार 500 रुपये कैश और प्लेइंग कार्ड आदि बरामद किया है. इस मामले में पुलिस जुएबाजों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
बाहरी जिला के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ और सुल्तानपुरी थाना की दो टीमों का गठन किया गया था. टीम संवेदनशील जगहों की निगरानी और संदिग्धों की जांच करने के साथ सूत्रों को सक्रिय कर अवैध गतिविधियों और संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से जुएबाजी के अड्डे के बारे में सूचना मिली थी. सूत्रों ने बताया कि सुलनपुरी इलाके में जुए का अड्डा चला रहा है, जहां काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं.
13 जुआरियों को दबोचा
इस सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन नरेंद्र खत्री की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राम किशन और एसएचओ सुल्तानपुरी दर्शन लाल के नेतृत्व वाली छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सुल्तानपुरी में जुए के अड्डे पर छापेमारी कर गैम्बलिंग कर रहे 13 लोगों को दबोच लिया.
मौके से पुलिस ने दांव पर लगे 29 हजार 500 रुपये, प्लेइंग कार्ड्स आदि बरामद किया. पुलिस ने मौके से बरामद कैश और प्लेइंग कार्ड को जब्त कर जुएबाजी में लिप्त 13 आरोपियों को सुल्तानपुरी थाने में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने किया 'काला जठेड़ी' गैंग का भंड़ाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार