Delhi Water Park Wow: पूरे उत्तर भारत में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. वहीं राजधानी दिल्ली में मई-जून में अधिकतम तापमान 49 डिग्री तक जाने के बाद अब लोगों को गर्मी के साथ-साथ उमस परेशान करने लगी है. गर्मी दूर भगाने के लिए लोग अपने घरों में रह कर, ठंडे पेय पदार्थ पीने के साथ में अन्य तरीकों को अपना रहे हैं.
ऐसे में गर्मियों के दिनें में लोग सबसे ज्यादा वाटर पार्क या हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. हिल स्टेशन दिल्ली-एनसीआर से काफी दूर पड़ता है, साथ ही इसके लिए काफी समय भी चाहिए होता है. लेकिन हम यहां आपको दिल्ली और उसके आसपास के कुछ वाटर पार्कों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां जाकर आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं.
एडवेंचर आइलैंड
एडवेंचर आइलैंड वाटर पार्क दिल्ली के रोहिणी में मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित है. एडवेंचर आइलैंड दिल्ली का एक फेमस वाटर पार्क है. 60 एकड़ में फैले इस वाटर पार्क को दो भागों में बांटा गया है. इसमें आप फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्रिस्टर और फ्लिप-आउट सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं. पार्क के खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होता है. टिकट की बात करें तो यहां बच्चों और वयस्कों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.
वयस्क- 650 रुपए
बच्चे 550 रुपए
वरिष्ठ नागरिक- 350 रुपए
वर्ल्डस् ऑफ वंडर वाटर पार्क
वर्ल्डस् ऑफ वंडर वाटर पार्क नोएडा के सेक्टर-38-A में ग्रेट इंडिया प्लेस (GIP) मॉल के पास स्थित है. इस पार्क में आप गर्मियों के समय आकर रोमांच का आनंद ले सकते हैं, यहां दोस्तों और फैमिली के साथ जा सकते हैं. यहां आप ब्लू लाइन मेट्रो से पहुंच सकते हैं. आपको सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन उतरना होगा. अगर टिकट की बात करें तो
बच्चों के लिए (90 सेमी- 129 सेमी)
सोमवार-शुक्रवार 849 रुपए
शनिवार रविवार 900 रुपए
वयस्कों के लिए (130 सेमी और ऊपर)
सोमवार-शुक्रवार- 999 रुपए
शनिवार रविवार- 1200 रुपए
जुरासिक पार्क इन
जुरासिक पार्क दिल्ली से थोड़ा सा दूर है. यह हरियाणा के सोनीपत जिले में मुरथल के पास एनएच-44, जीटी करनाल पर है. यहां आपको कई एडवेंचरस राइड्स मिलेंगी. जुरासिक पार्क इन हर दिन सुबह 10:30 बजे से 6:30 बजे तक खुलता है. टिकट की बात करें तो यहां बच्चों और वयस्कों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.
वयस्क- 800 रुपए
बच्चे-वरिष्ठ नागरिक 600 रुपए
वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे पर टिकट के दाम 200 रुपए बढ़ जाते हैं. वयस्कों का 1000 रुपए और बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों का 800 रुपए हो जाता है.
आयस्टर पार्क
ऑयस्टर बीच पार्क दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-29 है. यह वाटर पार्क स्काई फॉल, पाइरेट स्टेशन, टाइफून टनल, वेव पूल और रेन डांस जैसी पानी की सवारी से भरा हुआ है. यह सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है. आयस्टर पार्क में टिकट की बात करें तो यहां बच्चों और वयस्कों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.
वयस्क- 899 रुपए
बच्चे (3-4 फीट) और वरिष्ठ नागरिक- 599 रुपए
जस्ट चिल वाटर पार्क
जस्ट चिल वाटर पार्क दिल्ली के पास जीटी करनाल रोड पर स्थित है. इसमें रेन डांस, रेप और डीजे सिस्टम के साथ कई वाटर पूल और स्लाइड मौजूद है. जस्ट चिल वाटर पार्क में कैटरपिलर, ब्रेकडांस, स्विंग चेयर और वोर्टेक्स जैसी अन्य सवारी हैं. यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है और वीकेंड पर सात बजे तक खुलता है.