Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पश्चिम विहार के एक पांच सितारा होटल के पास एक अज्ञात बैग से डिजिटल लॉक जैसी दिखने वाली वस्तु बरामद की. हालांकि, पुलिस को इसमें कुछ भी 'संदिग्ध' नहीं लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बम डिटेक्शन टीम (बीडीटी) को बुलाया, जिसने जांच के बाद कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इसके बाद पुलिस ने बीडीटी के हवाले से बताया कि सब कुछ सामान्य है.


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के ने बताया कि हमें, मौके से एक डिजिटल लॉक बरामद किया गया है. उन्होंने कहा, हमने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में यह क्या है. 



सूचना मिलने के बाद दहशत पैदा हो गई, क्योंकि बहुत सारे स्कूली छात्र अपने स्कूलों तक पहुंचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस ने कहा कि वो बम निरोधक दस्ते की मदद ले रहे हैं.


Delhi Crime News: दिल्ली में साइबर ठगी के शिकार हुए जज और डॉक्टर, जानें- क्या है पूरा मामला