दिल्ली में मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, पंजाब का है नंबर प्लेट
Delhi News: दिल्ली में पंजाब भवन के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी हैं और उसके तार झारखंड से जुड़े हैं.
![दिल्ली में मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, पंजाब का है नंबर प्लेट Delhi suspicious vehicle outside Punjab Bhawan in linked to Jharkhand Alcohol and cash found before Delhi Election ANN दिल्ली में मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, पंजाब का है नंबर प्लेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/a5189aec7900acd90487f764e58424661735386888614490_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग पर स्थित पंजाब भवन के बाहर मिली पंजाब नंबर की संदिग्ध गाड़ी के मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी के ऊपर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान इस गाड़ी के तार झारखंड से जुड़ते नज़र आ रहे हैं. पंजाब नंबर की ये गाड़ी तिलक मार्ग थाने पर खड़ी है. पुलिस गाड़ी की पड़ताल कर रही है और इसके मालिक का पता लगाने की कोशिश जारी है.
गाड़ी से मिली थी 36 लीटर शराब, 8 लाख कैश
दरअसल बुधवार शाम को दिल्ली पुलिस को पंजाब भवन के बाहर संदिग्ध हालत में एक क्रेटा गाड़ी खड़ी मिली थी इस गाड़ी के ऊपर पंजाब की नंबर प्लेट लगी थी साथ ही पंजाब सरकार भी लिखा हुआ था. पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो गाड़ी 36 शराब की बोतल मिली जिनपर पंजाब की मार्किंग थी. गाड़ी से 8 लाख रुपये कैश भी मिला था. साथ ही गाड़ी में आम आदमी पार्टी से जुड़े पंपलेट रखे हुए थे. पुलिस ने बीएनएस की धारा 318, 341, 345 और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है.
बीजेपी ने साधा निशाना
पंजाब भवन के बाहर मिली इस गाड़ी के बाद भाजपा हमलावर बनी हुई है और लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है. नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश शर्मा पहले भी कई बार ये कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी पंजाब नंबर की गाड़ियों का इस्तेमाल कर दिल्ली में शराब और पैसा पहुंचा रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है. फिलहाल पुलिस की मुकम्मल जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा के चोरी के मोबाइल फोन जब्त, इन देशों में तस्करी की थी योजना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)