Delhi Syrup Case: सिरप से मौत मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अगर डॉक्टर्स की गलती साबित हुई तो...
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आते ही हमनें डॉक्टर्स को हटा दिया है. अगर गलती डॉक्टरों की साबित होती है तो परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
![Delhi Syrup Case: सिरप से मौत मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अगर डॉक्टर्स की गलती साबित हुई तो... Delhi Syrup childern death Case Health Minister Satyendar Jain said this about investigation and compensation ann Delhi Syrup Case: सिरप से मौत मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अगर डॉक्टर्स की गलती साबित हुई तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/887211baa9f0c40d35fe2528e1f7af38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद अब दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है. केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच दोषी पाए जाने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डॉक्टर्स की गलती होने पर उन्होंने मुआवजे की भी बात कही है. मंत्री ने कहा कि मामला सामने आते ही हमनें डॉक्टर्स को हटा दिया है.
मामले में होगी कार्रवाई
सत्येंद्र जैन ने कहा, "मामला हमारे संज्ञान में आते ही हमनें डॉक्टरों को हटा दिया है. अगर आरोप सही निकलते हैं तो आगे की कार्रवाई होगी. अगर गलती डॉक्टरों की साबित होती है तो परिवार को मुआवजा दिया जाएगा." वहीं इस घटना के बाद से मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों से इस कफ सिरप को हटा लिया गया है और इसका इस्तेमाल भी पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है.
कफ सिरप पीने से तीन बच्चों की हुई थी मौत
दरअसल कल दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल में Dextromethorphan Cough Syrup पीने के बाद तीन बच्चों की मौत और 16 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया था. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दुख की बात है कि कुछ दिन पहले कलावती सरन अस्पताल में दवाई के रिएक्शन से 3 बच्चों की मौत हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं, तीन डॉक्टरों को टर्मिनेट किया गया है."
ये भी पढ़ें
Omicron Death: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से अमेरिका में पहली मौत, टेक्सास के शख्स ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)