Taxi Driver Dragged: दिल्ली में कंझावला जैसी एक और घटना, नीचे दबे टैक्सी ड्राइवर को घसीटते हुए ले गई कार
Delhi Taxi Driver Dragged News: दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर को कार घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई. माना जा रहा है कि जिस टैक्सी ड्राइवर का शव मिला था, वायरल वीडियो उसी घटना का हो सकता है.
![Taxi Driver Dragged: दिल्ली में कंझावला जैसी एक और घटना, नीचे दबे टैक्सी ड्राइवर को घसीटते हुए ले गई कार Delhi Taxi Driver Dragged For 200 Meters NH8 Service Road Video Viral Delhi Police Taxi Driver Dragged: दिल्ली में कंझावला जैसी एक और घटना, नीचे दबे टैक्सी ड्राइवर को घसीटते हुए ले गई कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/1f8486fb5cf242864e6248e3eb819c281697016898361367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) में हुए बहुचर्चित वारदात जैसा ही मामला राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिम जिले के महिपालपुर (Mahipalpur) इलाके में देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती टैक्सी कार के साथ फंसे एक शख्स को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में सबसे पहले शख्स कार की गेट से लटकता और सड़क पर घसीटता दिखता रहा है. फिर कुछ दूर के बाद वो कार के पिछले चक्के में फंसकर घसीटता दिखा. इसके कार से अलग होकर सड़क किनारे बुरी तरह जख्मी हालत में नजर आ रहा है.
ये पूरी वारदात मंगलवार की रात वसंतकुंज नार्थ थाने के महिपालपुर इलाके में हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की है. दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने इस वायरल वीडियो पर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि बीती रात 11:20 पर पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले एनएच-8 रोड के सर्विस लेन पर पहुंची, जहां एक शख्स बुरी तरह गंभीर रूप से घायल पड़ा मिला. जांच के बाद वह मृत पाया गया.
फरीदाबाद का बताया जा रहा टैक्सी ड्राइवर
मनोज सी ने आगे बताया कि वारदात की जगह पूरी जांच के बाद डेड बॉडी को कब्जे में लेकर धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद जांच शुरू की गई. मृतक की पहचान 43 साल के बिजेंद्र के रूप में हुई है, जो टैक्सी ड्राइवर था और वो फरीदाबाद का रहना वाला बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि जिस टैक्सी ड्राइवर का शव मिला था, वायरल वीडियो उसी घटना का हो सकता है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में कपल ने किया एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला, सभी हदें पार, Instagram Reel Viral
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)