CNG Price Cut: सीएनजी की कीमतों में कटौती से दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर खुश, जानें- क्या कहा?
CNG Price Cut News: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एक दिन पहले सीएनजी के दामों में कटौती किए जाने के बाद भी सिटी गैस कंपनियों की ओर से इसका फायदा ग्राहकों को न देने पर नाखुशी जाहिर की थी.
Delhi CNG Rate: दिल्ली एनसीआर सीएनजी की कीमतों में प्रति किलो ढ़ाई रुपये की कमी से टैक्सी चालकों के लिए बड़ी राहत के रूप में सामने आया है. छह मार्च को कीमतों में कमी का एलान के बाद से टैक्सी चालक खुश नजर आने लगे हैं. चालकों का कहना है कि कीमत में कमी से प्रति माह हजारों रुपये की बचत कर पाएंगे
सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती 7 मार्च 2024 से लागू हो गया है. इससे दिल्ली सहित एनसीआर के ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के टैक्सी ड्राइवरों का फायदा होगा.
#WATCH | Delhi: On retail consumer price of CNG reduced by Rs 2.50/kg, a taxi driver Sonu Pandey, says "This is very beneficial for us. If we refuel our car twice a day, we will save around Rs 100-150 extra everyday. This will help us earn more..." pic.twitter.com/J4nfAdCo0w
— ANI (@ANI) March 7, 2024
कमाई में होगा इजाफा
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि दिल्ली में सीएनजी की खुदरा उपभोक्ता कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कम होने से बड़ी राहत मिली है. टैक्सी ड्राइवर सोनू पांडे का कहना है, "यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है. अगर हम अपनी कार में दिन में दो बार ईंधन भराते हैं, तो हम हर दिन लगभग 100 से 150 रुपये अतिरिक्त बचा पाएंगे. इससे हमें अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी."
हर माह दो हजार से ज्यादे की होगी बचत
टैक्सी ड्राइवर ओमकार का कहना है, "यह हमारे लिए फायदेमंद है. हम 2 रुपये प्रति किलोग्राम बचा पाएंगे और इससे मुझे न्यूनतम प्रति माह दो हजार रुपये अतिरिक्त बचाने में मदद मिलेगी."
आज से इस रेट पर मिल रहा सीएनजी
एक दिन पहले दिल्ली सिटी गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी (आईजीएल) सीएनजी के दामों की समीक्षा करते हुए उसे घटाने का फैसला लिया था.कंपनी का फैसला आज से दिल्ली एनसीआर में लागू हो गया है. दिल्ली में पहले सीएनजी 76.59 रुपये किलो में मिल रहा था. अब 74.09 रुपये प्रति किलो में मिलेगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 81.20 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था. अब 78.70 रुपये प्रति किलो मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की थी नाखुशी
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने प्राकृतिक गैस के दामों में कटौती किए जाने के बाद भी सिटी गैस कंपनियों द्वारा इसका फायदा ग्राहकों को नहीं देने पर नाखुशी जाहिर की थी. उनकी ओर से नाखुशी जाहिर करने का असद देखने को मिला और बुधवार को आईजीएल ने एक बैठक के बाद ढ़ाई रुपये प्रति किलो कटौती का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- Delhi Dehat: दिल्ली देहात की मुहिम का दिखा असर, गांवों के लिए 1000 करोड़ जारी, अब होगा विकास