राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद, शहर में टीबी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सबके बीच सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि, टीबी से सबसे ज्यादा प्रभावित युवा आबादी हुई है. इन युवाओं में 18 से 29 साल की उम्र के लोगों की तादाद ज्यादा है. दिल्ली में पिछले एक साल में औसतन रोजाना 270 लोगों के टीबी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में यह है टीबी के मरीजों का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के क्षय रोग विभाग (Central Tuberculosis Division) के जरिये जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान दिल्ली में टीबी के मामलों 13 फ़ीसदी की वृद्धि हुई. उपलब्ध के आंकड़ों के मुताबिक, जहां 22 मार्च 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच टीबी के कुल 87 हजार 62 मामले दर्ज किए गए, वहीं अगले एक साल के दौरान यानि 22 मार्च 2021 से 22 मार्च 2022 के बीच यह संख्या बढ़कर 98 हजार 483 हो गई. बीते दो सालों में टीबी से संक्रमित हुए मरीजों की तुलना करें, तो बीते साल टीबी से 11 हजार 421 लोग अधिक संक्रमित हुए हैं.
इस महीने आ चुके हैं साढ़े चार हजार से अधिक टीबी के मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक 4 हजार 747 से अधिक टीबी के मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान इस महीने कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ 4007 मामले दर्ज किये गये थे. मार्च महीने में सिर्फ 22 दिनों के अंदर टीबी के कोरोना के मुकाबले 740 अधिक मरीज मिले हैं. डॉक्टरों ने टीबी के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे इलाज में देरी और कमजोर इम्यून सिस्टम को जिम्मेदार मानते हैं.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, दिल्ली में जहां मार्च 2022 4 हजार 747 टीबी से संक्रमित हुए हैं, वहीं इस साल जनवरी में टीबी के 6 हजार 696 मामले और फरवरी 2022 में यह बढ़ कर 11 हजार से ऊपर पहुंच गया. साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में भी यह आंकड़ा 7 हजार के ऊपर ही रहा. अक्टूबर 2021 में टीबी के जहां 8 हजार 151 मामले सामने आये, वहीं नवंबर 2021 में 7 हजार 521 और दिसंबर 2021 में 7 हजार 795 लोग टीबी संक्रमित हुए.
देश में भी दो सालों में टीबी के मामले बढ़े
दिल्ली के साथ ही पूरे देश में टीबी संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पूरे देश में जहां 22 मार्च 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच टीबी के 17 लाख 83 हजार 202 मामले सामने आये, वहीं अगले साल यानि 22 मार्च 2021 से 22 मार्च 2022 के बीच टीबी मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 लाख 63 हजार 3 पर जा पहुंची. इसका मतलब यह हुआ कि, अगले एक साल के अंदर देश में 2 लाख 86 हजार 801 टीबी संक्रमित मरीज बढ़ गए.
यह भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में हुआ बदलाव, दिन में गर्मी से राहत-रात में सितम