World Tuberculosis Day 2022: दुनियाभर में आज के दिन यानी 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) डे के रूप में मनाया जाता है. टीबी एक संक्रामक रोग है. इससे ज्यादातर मामलों में फेफड़े प्रभावित होते हैं. वैसे टीबी शरीर के फेफड़े के साथ-साथ रीढ़, गुर्दे, दिमाग और कई बॉडी पार्ट्स को प्रभावित करता है. चलिए आपको बताते हैं टीबी के बारे में कुछ मिथक और महत्वपूर्ण जानकारी, जिससे इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके.


टीबी का इलाज है मुमकिन


टीबी को लेकर अक्सर लोगों के मन में यह भ्रम होता है की इसका इलाज संभव नहीं है. लेकिन डॉक्टर्स कहते हैं कि टीबी का इलाज संभव है. हेल्थ एक्सपर्ट और दिल्ली में मैक्स के निदेशक मनोज कुमार के मुताबिक टीबी का इलाज मुमकिन है. लेकिन इसका इलाज लंबा होता है. लेकिन पूरी दवाई लेने से और कोर्स पूरा होने पर लोग इससे ठीक हो जाते हैं. वहीं उन्होंने बताया की अक्सर लोगों को लगता है कि टीबी का इन्फेक्शन सिर्फ फेफड़ों तक रहता है लेकिन टीबी की समस्या पूरे शरीर के अंगों पर प्रभाव डालती है.


Delhi Pollution: 1 अगस्त से मिलने लगेगा दिल्ली के प्रदूषण का रियल टाइम डाटा, शुरू होगा मोबाइल एप


टीबी के क्या हैं लक्षण


डॉक्टर मनोज के मुताबिक टीबी में खांसी की समस्या सबसे आम है. 2 हफ्ते या 1 महीने तक अगर किसी को खांसी है तो उसे जांच करवानी चाहिए. इसके साथ ही थकान और कमजोरी, वजन का एकदम से कम होने लगना और खांसी में खून आना, भूख नहीं लगना और सीने में दर्द की शिकायत होना इसके लक्षण हैं.


गौतम बुद्ध नगर में क्या है टीबी का हाल


टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 24 मार्च को टीबी डे के रूप में मनाया जाता है. अगर गौतम बुद्ध नगर जिले की बात करें तो यहां हर महीने लगभग 700 टीबी के मामले सामने आते हैं. वहीं टीबी से मरने वालों की संख्या 2 से 3 फीसदी है. जिले के टीबी रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन के मुताबिक पिछले ढाई साल यानी 2019 से अब तक लगभग 26 हजार टीबी के मामले सामने आए हैं. जैसे ही कोई मरीज इस बीमारी से संक्रमित होता है तब उसके परिवार की भी जांच कर ली जाती है. नॉर्मल टीबी हो तो वह 6 महीने में ठीक हो जाता है लेकिन इलाज छोड़ने पर यह खतरा पैदा कर देता है.


किसको होता है इससे ज्यादा खतरा


टीबी से खतरा डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा होता है. उन लोगों को खतरा ज्यादा है जो पौष्टिक आहार नहीं ले पाते और जो धूम्रपान ज्यादा करते हैं. वहीं कोरोना होने पर भी टीबी के मरीजों को ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि बॉडी में इम्यूनिटी कम हो जाती है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Pollution: 1 अगस्त से मिलने लगेगा दिल्ली के प्रदूषण का रियल टाइम डाटा, शुरू होगा मोबाइल एप