Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आई फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है. इस बीच दिल्ली के एक शिक्षक संघ ने एमसीडी स्कूलों में बच्चों में आई फ्लू इंफेक्शन फैलने की शिकायत एमसीडी से की थी, जिसके बाद दिल्ली एमसीडी की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया. साथ ही शिक्षक को भी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली के 12 जोन के एमसीडी स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों में आई फ्लू इंफेक्शन बड़ी तेजी से फैल रहा है. बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एमसीडी को पत्र लिखा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली एमसीडी स्कूलों को बंद कर दिया जाए, जिसकी मदद से इसके चेन को तोड़ा जा सके. दिल्ली एमसीडी ने इस पत्र पर सोचने के बजाय मुझ पर कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है और एक सर्कुलर भी जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह हमारे अधिकारों को खत्म करने का प्रयास है. हमने केवल बच्चों और सभी शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एमसीडी से 31 जुलाई तक स्कूल को बंद रखने की अपील की थी.


पीड़ित शिक्षक ने चेतावनी को बताया तानाशाही 


कुलदीप सिंह खत्री ने एमसीडी अफसरों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी हमने शिक्षक संघ के माध्यम से अपनी कई मांगों को एमसीडी के समक्ष रखा है. अनेक पत्र भी लिखे हैं, लेकिन दिल्ली एमसीडी अफसरों की तानाशाही और मनमाने रवैये की वजह से हमारी हर मांग को अनदेखा किया गया और इस बार तो जब हमने स्वास्थ्य से जुड़े बेहद गंभीर विषय के बारे में अवगत कराया तो शिक्षकों कर्मचारियों पर ही कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई है. एक बार पुनः हम निवेदन करेंगे कि आई फ्लू इंफेक्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली नगर निगम द्वारा स्कूलों में आवश्यक कदम उठाए जाएं.


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: दिल्ली BJP में भी बड़े फेरबदल की तैयारी, नेतृत्व ने पुराने कार्यकर्ताओं पर दांव लगाने के दिए संकेत