Manish Sisodia Writes Letter To LG: दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) में तल्खियां कम होती नहीं दिख रही हैं. अब एक बार फिर से दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड (Finland) भेजने को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी विनय सक्सेना को पत्र लिखकर शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल पर जल्द सहमति देने क अपील की है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल 20 जनवरी से एलजी साहब की टेबल पर अटकी पड़ी हैं. मैंने उनसे पुनः अनुरोध किया है कि इस पर जल्द अपनी सहमति दें. फाइल रोकने और घुमाने के चक्कर में ट्रेनिंग का अगला राउंड भी रद्द होने के कगार पर है."
इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: मनीष सिसोदिया
वहीं एलजी विनय सक्सेना को लिखे पत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं खेली जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने एलजी से फाइल को मंजूरी देने का आग्रह किया. मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा, "फाइल पिछले साल अक्टूबर से आपके कार्यालय में चक्कर लगा रही है. फाइल आपको 20 जनवरी को फिर से भेजी गई थी, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. अगर फाइल क्लीयर नहीं हुई तो शिक्षकों का मार्च में प्रस्तावित प्रशिक्षण भी नहीं होगा."
सीएम केजरीवाल ने की एलजी से ये अपील
यही नहीं मनीष सिसोदिया के किए गए ट्वीट को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रीट्वीट किया और उन्होंने एलजी से शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति देने का भी आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट में कहा, "मैं एलजी से आग्रह करता हूं कि हमारे शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जाए. एलजी ने खुद कहा था कि वह इसके खिलाफ नहीं हैं."
जानिए एलजी ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 20 जनवरी को उपराज्यपाल कार्यालय को शिक्षकों को फिनलैंड जाने की अनुमति देने का प्रस्ताव भेजा था. इसके कुछ दिनों बाद एलजी विनय सक्सेना ने सरकार से कार्यक्रम का लागत और लाभ विश्लेषण करने को कहा था.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: 10 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव या फिर मचेगा घमासान! जानें कहां फंसा है पेंच?