(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Teachers Training: सीएम केजरीवाल का LG पर निशाना, कहा- 'बेतुके रोकटोक लगाने की वजह से...'
दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एलजी विनय सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि गंदी राजनीति हो रही है और शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने से रोका जा रहा है.
CM Arvind Kejriwal Press Conference On Delhi Teachers Training: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड (Finland) भेजने को लेकर विवाद और बढ़ गया है. गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में गंदी राजनीति हो रही है. इसकी वजह से ही शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने से रोका जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से फाइल एलजी के ऑफिस में पड़ी हुई है और उसे मंजूरी नहीं दी जा रही है. ऐसे में मार्च में होने वाली ट्रेनिंग फिर से कैंसिल हो सकती है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "शनिवार को पंजाब के 36 टीचर ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाएंगे. ये बहुत खुशी की बात है. मैं एलजी साहब से अपील करता हूं कि दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने दें. जिस तरह दिल्ली में शिक्षा में क्रांति देखी जा रही है, ठीक उसी तरह अब पंजाब में भी शिक्षा में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है. पंजाब के 36 टीचर्स भी ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा रहे है."
'दूसरे राज्य अपने टीचर्स को भेज रहे हैं विदेश'
उन्होंने आग कहा, "जहां एक तरफ दिल्ली से सीखते हुए दूसरे राज्य अपने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिये विदेश भेज रहे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली में गंदी राजनीति की वजह से दिल्ली सरकार अपने टीचर्स को विदेश नहीं भेज पा रही है. दिसंबर में टीचर्स को जाना था, वो कैंसिल हो गया और अब मार्च में भी जाना था, उसकी भी फाइल पास नहीं हुई है."
15 दिनों से पेंडिंग पड़ी है फाइल: सीएम केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "हमने एलजी के पास कई बार फाइल भेजी है. 15 दिनों से फाइल पेंडिंग पड़ी हुई है. लेकिन एलजी साहब भेजना नहीं चाहते. राज्यों में फाइल नहीं जाती गवर्नर के पास. दिल्ली में भी 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि एलजी के पास कोई फाइल नहीं जाएगी, लेकिन दिल्ली में अब हर फाइल पहले एलजी के पास जा रही है और वो उसे रोक रहे हैं. संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं."
'एलजी हमारी कोई फाइल नहीं रोकें'
दिल्ली के सीएम ने कहा, "हम इसके लिए भी सुप्रीम कोर्ट गए हैं. उस पर फैसला आना बाकी है. मैं उम्मीद करता हूं जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक एलजी हमारी कोई फाइल नहीं रोकें. एलजी ऑफिस के बेतुके रोकटोक लगाने की वजह से टीचर्स की ट्रेनिंग नहीं हो पाई, अब मार्च में होनी है शायद वो भी न हो पाए, क्योंकि अभी भी फाइल एलजी ऑफिस में ही पड़ी है."
बजट पर क्या बोले सीएम केजरीवाल?
वहीं बजट पर केजरीवाल ने कहा कि सरकार इनकम टैक्स इकट्ठा करती है, लेकिन उसे इस्तेमाल नहीं कर सकती, जितना इकट्ठा होता है उसे बांटना होता है. पौने दो लाख करोड़ टैक्स दिया, लेकिन दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रुपये मिलते हैं. सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को मारना नहीं चाहिए. पूरे देश के सारे नगर निगमों को केंद्र ने पैसा दिया, लेकिन दिल्ली को नहीं दिया. इसके अलावा ईडी की चार्जशीट में आबकारी नीति का पैसा गोवा में इस्तेमाल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इडी ने 5000 केस फाइल किए होंगे. ईडी सरकार गिराने और विधायक खरीदने/बेचने के लिए होती है. ईडी की चार्जशीट पूरा फिक्शन है."
ये भी पढ़ें- Delhi: 2 बच्चियों से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला आया सामने, आरोपी युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज