Delhi News Today: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने हाल ही में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाया जाए.


दरअसल, हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. यह वो शिक्षक थे जो एक ही स्कूल में 10 साल से काम कर रहे थे. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका जमकर विरोध किया. 


उपराज्यपाल ने आदेश में क्या कहा?
जारी आदेश में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि वह लगातार सरकारी कर्मचारियों को अच्छी सेवा शर्तों के लिए  कोशिश कर रहे है, जिससे वह आशानुरूप अच्छा प्रदर्शन कर सकें. 


उन्होंने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश पर पूरी तरह से निष्पक्ष और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने को कहा है. दिल्ली दिल्ली के शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश फिलहाल स्थगित करने करने को कहा है.


 उपराज्यपाल ने आदेश को स्थगित करने को लेकर कहा कि उन्हें अलग-अलग सरकारी स्कूलों और शिक्षक संघों से लगातार पत्र मिल रहे थे. इसी कड़ी में आज शनिवार को राज निवास में उनके एक डेलीगेशन ने मुलाकात की.


अधिकारियों पर आतिशी का गंभीर आरोप
शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को इसे रोकने को लेकर आदेश भी दिया थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके आदेश को नहीं माना. जिसके बाद आतिशी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर इस आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की थी. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: NEET परीक्षा पर फैसले से पहले छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र, जानें क्या कहा?