Delhi के 'तीन मूर्ति हाइफा चौक' का क्या है इजराइल से कनेक्शन, जानिए इसके नाम के पीछे का किस्सा
दिल्ली के तीन मूर्ति हाइफा चौक का इजारइल से गहरा कनेक्शन है. ये चौक इजराइल से भारत की दोस्ती का प्रतीक है. फिलहाल एनडीएमसी इसका सौदर्यीकरण करवा रही है.
![Delhi के 'तीन मूर्ति हाइफा चौक' का क्या है इजराइल से कनेक्शन, जानिए इसके नाम के पीछे का किस्सा Delhi Teen Murti Haifa Chowk Israel Connection, the name of the square was named by the PM of Israel ANN Delhi के 'तीन मूर्ति हाइफा चौक' का क्या है इजराइल से कनेक्शन, जानिए इसके नाम के पीछे का किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/d84919330d58cea4c7dda18f01ae1119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Teen Murti Haifa Chowk: भारत (India) के इजराइल (Israel) से रिश्ते अच्छे है यह तो ज्यादातर लोग जानते है लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली (Delhi) में एक ऐसा भी चौक है जो इजराइल से हमारे देश की दोस्ती का प्रतीक है, इस चौक का नाम है तीन मूर्ति हाइफा चौक (Teen Murti Haifa Chowk), ये चौक भारत और इजराइल के रिश्तों का प्रतीक है और अब एनडीएमसी (NDMC) इस चौक का पुर्नविकास और इसका सौंदर्यीकरण करवा रहा है.
चौक के पीछे क्या है किस्सा
दरअसल इस चौक का नाम पहले तीन मूर्ति चौक था, लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इज़राइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 14 जनवरी 2018 को तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक (Teen Murti Haifa Chowk) कर दिया था. तीन मूर्ति हाइफ़ा चौक भारत-इज़राइल की दोस्ती और हैदराबाद, जोधपुर और भारतीय सेना के मैसूर लांसर्स की वीरता का प्रतिनिधित्व करता है, जो 15 इंपीरियल सर्विस कैवेलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे, जिसने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर, 1918 को हाइफ़ा शहर पर विजयी हमला किया था.
एनडीएमसी चौक को बना रहा है खूबसूरत
जहां एक ओर यह चौक भारत और इजराइल के रिश्ते का प्रतीक है वहीं एनडीएमसी इसके पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का काम कर रही है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया की इस परियोजना की कुल लागत 20 लाख है जिसमें इन फुटपाथों को लाल पत्थर और गोल चक्कर को बुलार्ड पत्थर से बदला जा रहा है, और जल्दी ही यह काम पूरा भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)