Delhi Murder: महज समोसा पार्टी देने से किया इनकार तो दोस्तों ने चाकू से गोदकर किशोर की कर दी हत्या
Delhi Murder Case: दिल्ली के शकरपुर निवासी सचिन ने नया मोबाइल खरीदा था, जिसकी पार्टी देने की जिद करते हुए उसके तीन दोस्तों ने उसे समोसा खिलाने को कहा. सचिन ने समोसा पार्टी देने से मना कर दिया था.
Delhi Murder News: दिल्ली के शकरपुर थाना इलाके से एक किशोर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शकरपुर मार्केट में एक किशोर की उसके दोस्तों ने ही महज समोसा खिलाने से इनकार करने की बात पर पीड़ित की बीच सड़क पर सबके सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सभी आरोपी नाबालिग हैं.
दरअसल, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले सचिन (16) ने नया मोबाइल खरीदा था, जिसकी पार्टी देने की जिद करते हुए उसके तीन दोस्तों ने उसे समोसा खिलाने को कहा. सचिन ने अपने दोस्तों को समोसा पार्टी देने से मना कर दिया. बस फिर क्या था, यही बात उसके दोस्तों को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने गुस्से में सचिन को चाकुओं से ताबड़तोड़ गोदकर हत्या कर दी.
इस मामले में शकरपुर थाना पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नौंवी कक्षा का छात्र था सचिन
थाना पुलिस पुलिस के मुताबिक सचिन अपने परिवार के साथ शकरपुर इलाके में रहता था. वह सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. वह अपने एक दोस्त के साथ नया मोबाइल खरीदकर लौट रहा था, तभी रामजी समोसे वाले की दुकान के पास उसके तीन दोस्त मिल गए. दोस्तों ने नया मोबाइल खरीदने की पार्टी देने की बात कह उसे समोसा खिलाने को कहा. सचिन ने अपने दोस्तों को समोसा खिलाने से इनकार कर दिया. इससे नाराज उसके दोस्तों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया.
दोस्तों ने ऐसे की हत्या
इस घटना से पहले सचिन अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा, लेकिन गुस्साए दोस्तों ने उसका पीछा किया ओर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. फिर गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे छोड़ मौके से फरार हो गए. किसी ने ऑटो से घायल सचिन को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक की जांच में पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. सभी आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश डाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.
दिल्ली BJP का नया कैंपेन लॉन्च, तीन दिनों तक लोगों से मांगेगी राय, फिर CM से पूछेगी ये सवाल