(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Temperature: हाय गर्मी! दिल्ली में 25 दिन ऐसे रहे जब पारा रहा 42 पार, ये 71 साल में तीसरी बार हुआ
Delhi Temperature Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 2021 में दिल्ली में ऐसे छह और 2020 में तीन दिन देखे गए. 2019 में 16 दिनों में इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था.
Delhi Temperature News: दिल्ली में इस वर्ष गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक 71 वर्षों के दौरान इस साल दिल्ली में तीसरी बार इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है. आंकड़े में सामने आया है कि एक मार्च से 12 जून तक 25 दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब दिन का यानी की अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा दर्ज किया गया है. 1951 से 2022 के दौरान ऑल टाइम रिकॉर्ड 2010 का है, जब ऐसे 35 दिन दर्ज हुए थे. इसके बाद 2012 में ऐसे 30 ऐसे दिन रिकॉर्ड किए गए थे.
सिर्फ 1953-54 और 1971 नहीं हुई इतनी गर्मी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 2021 में दिल्ली में ऐसे छह और 2020 में तीन दिन देखे गए. 2019 में 16 दिनों में इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. 2018 में 19 दिन, 2017 और 2016 में 15-15 दिन, 2015 में 18 दिन, 2014 में 15 दिन और 2013 में 17 दिन ऐसे रहे. 1953 1954 और 1971 में दिल्ली ने ऐसा कोई दिन नहीं देखा गया था.
Rahul Gandhi की पेशी से पहले ED ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस ने की ये अपील
इस बार दिल्ली में छह हीटवेव देखी गई
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल देश में गर्मी जल्द आ गई. मार्च और अप्रैल में देश के कुछ हिस्सों में कम बारिश और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के बीच भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया. 1951 के बाद से इस साल दिल्ली में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना दर्ज किया गया है. इस महीने का मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जून में शुरू हुआ हीटवेव का नया दौर
साथ ही इसके अलावा गर्मी में दिल्ली में छह हीटवेव देखी गई है. सबसे घातक मई का मध्य रहा, जब कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मजबूत पश्चिमी विक्षोभों के अभाव, गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के बीच दो जून को हीटवेव का नया दौर शुरू हुआ है.