दिल्ली की बेरहम गर्मी! मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 48.8 डिग्री सेल्सियस पारा, टॉप 5 इलाकों का हाल
Delhi Temperature Today: दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. 27 मई को पालम में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. नजफगढ़ में भी पारा 48 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.
![दिल्ली की बेरहम गर्मी! मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 48.8 डिग्री सेल्सियस पारा, टॉप 5 इलाकों का हाल Delhi Temperature 27 May Mungeshpur recordrs 48.8 degrees Celsius दिल्ली की बेरहम गर्मी! मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 48.8 डिग्री सेल्सियस पारा, टॉप 5 इलाकों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/6ec092d57cadd2f30e822386523f84691716815699700129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में भीषण गर्मी पड़ रही है. मुंगेशपुर में सोमवार (27 मई) को 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जोकि दिल्ली में सबसे अधिकतम है. सभी स्टेशनों के जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक आयानगर (Ayanagar) में सबसे अधिक 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वहां 26 मई को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
आईएमडी की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक सफदरजंग स्टेशन में 26 मई को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 27 मई को तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पालम स्टेशन में 26 मई को 26.1 डिग्री सेल्सियस और 27 मई को 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिज स्टेशन में 27 मई को 46.3 डिग्री सेल्सियस और 26 मई को 45.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.
इन इलाकों में गर्मी ढाया सितम
दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो सबसे अधिक तापमान मुंगेशपुर में 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नजफगढ़ में 48.6 डिग्री सेल्सियस, नरेला में 48.4 डिग्री, पीतमपुरा में 47.6 डिग्री, पूसा में 47.2 डिग्री और जफरपुर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
30 मई से घिरेंगे बादल, हीटवेव से मिलेगी राहत
अगले दो-तीन दिन तक राजधानी दिल्ली में हीटवेव असर बरकरार रहेगा और उसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. यहां 28 और 29 मई को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 29 और 30 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. हीटवेव का असर 28 से 30 मई तक रहेगा. जबकि 30 और 31 मई को तापमान क्रमश: 45 और 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. 31 मई से हीट वेव से राहत मिलने के आसार हैं और आसमान में बादल घिरे रहेंगे. 31 मई और 1 जून को हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. जबकि 2 जून को आसमान छिटपुट बादलों से घिरा रहेगा.
बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में दो बेड रिजर्व रखने का फैसला किया गया है. ये बेड लू से प्रभावित मरीजों के लिए होंगे. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज, अब HC का करेंगे रुख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)