दिल्ली (Delhi Weather) में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बारिश के इंतजार में लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी झेलनी (Delhi Temperature) पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार यानी 28 जून से दिल्ली में बारिश का अनुमान है लेकिन अभी बारिश के लिए एक और दिन इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग (Delhi Meteorological Department) के लोकल वेदर फोरकास्ट के मुताबिक बुधवार यानी 29 से जून से बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.


न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है. सोमवार को दिन के साथ-साथ रात में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण हवा में नमी कम हो गयी. इसके साथ ही मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. वहीं मंगलवार को इस तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.


Delhi High Court Chief Justice: Satish Chandra Sharma बने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ


आज कैसा रहेगा मौसम
तापमान में बढ़ोतरी के साथ लोगों को उमस और गर्मी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को धूप छांव का खेल देखने को मिलेगा. बादल छाए रहेंगे शाम तक तेज हवाओं के साथ बिजली कड़क सकती है, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि इससे गर्मी से भी राहत नहीं मिलेगी लेकिन बुधवार से दिल्ली और एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है.


बुधवार से होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और आने वाले 1 हफ्ते तक जारी रहेगा. तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होगी जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी लेकिन बारिश से पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा.


Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई