दिल्लीवासियों को मार्च के बाद अप्रैल की पहले हफ्ते के बाद अब तपती गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. इसके साथ ही गर्म लू से भी राहत मिल रही है, दिल्ली में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. दिल्लीवासियों को मंगलवार को लू से लेकर तपती गर्मी से राहत मिली है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 13 से 18 अप्रैल तक हीटवेव की संभावना नहीं है, शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में तापमान छह दिनों में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया है.


तापामान में आई कमी से गर्म लू भी कम हई है और मंगलावर को किसी भी स्टेशन पर गर्म लू की स्थिति नहीं देखी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. सफदरजंग बेस स्टेशन में सोमवार को दर्ज किए गए 42.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशन शहर का सबसे गर्म स्थान रहा जहां पर अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से मिली बड़ी राहत, बादल छाने से गिरा पारा, जानें- बारिश को लेकर क्या है अपडेट


मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा पश्चिमी विक्षोभ ने इस क्षेत्र को प्रभावित किया है, इससे तापमान में गिरावट आई है और तभी बादल छा गए हैं. इसके प्रभाव में हरियाणा और एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. बता दें कि दिल्ली में मार्च के महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है, इस गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


Weather Forecast: दिल्ली सहित इन राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- अगले 4 दिनों के दौरान कहां चलेगी लू और कहां होगी बारिश