Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में कब होगी बारिश, भीषण गर्मी और लू से बेहाल हुए लोग, जानें- मौसम का अपडेट
Delhi Weather News: दिल्ली में तपती गर्मी से कई इलाकों मे पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. मौसम विभाग के अनुसार लू के थपेड़ों से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में कब होगी बारिश, भीषण गर्मी और लू से बेहाल हुए लोग, जानें- मौसम का अपडेट Delhi Temperature crosses 46 degree Celsius and no relief heat wave Check Rain and Weather Report ANN Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में कब होगी बारिश, भीषण गर्मी और लू से बेहाल हुए लोग, जानें- मौसम का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/c0fef55b3e158c4fc219ab23f8928f1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, आलम यह है कि दिन में घर से निकलना भी मुश्किल है. एक ओर तेज धूप त्वचा को जलाती है, तो वहीं दूसरी ओर लू के थपेड़ों ने दिल्ली वालों का हाल और भी बेहाल कर दिया है. अगर बीते दिन यानी 6 जून कि बात करें तो तापमान 43.5 तक पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक ज्यादा था, वहीं कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. इस बीच अगर मंगलवार कि बाते करें तो आज भी दिल्ली एनसीआर में लू चलने वाली है आसमान साफ रहेगा और भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. तापमान भी 44 डिग्री तक बना रहने वाला है इसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
कब हो सकती है बारिश ?
दरअसल मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान और लू के कहर को देखते हुए 5 जून को दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. गर्म हवाएं चलेंगी इसकी वजह से लू चलती रहेगी लेकिन 10 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन से आसमान में बादल छाए रहेंगे, इसके बाद 11 और 12 जून को मौसम में बदलाव होगा इन दोनो दिन बारिश होने कि संभावना है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी.
Delhi Weather Update: दिल्ली में चार दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मई में हुई बारिश से मिली थी राहत
दिल्ली एनसीआर में मई महीने कि आखिर में बारिश हुई थी जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. 20 मई से हवा चलने लगी थी और महीने के आखिर तक खूब बारिश हुई थी, इस बारिश ने मई महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब फिर लू के थपेड़ो ने लोगों को बेहाल कर दिया है, चाहे दिन हो या रात लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.
दिल्ली में क्यों पड़ रही है गर्मी
दिल्ली में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है मार्च महीने से ही गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है, बीच बीच जहां एक ओर मौसम में आंशिक बदलाव से लोगों को राहत मिल रही है लेकिन एक बार फिर गर्मी से लोग बेहाल होने लग जाते है. इसे लेकर स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसीडेट महेश पलावत ने बताया कि उत्तर भारत और मध्य भारत में 20 मई तक लू की स्तिथि बनी हुई थी, जिसके बाद 21 से 31 मई तक मौसम में बदलाव हुआ. मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कि वजह से हुआ, इसके बाद फिर पाकिस्तान कि ओर से गर्म हवाएं आने लगी. इससे गर्मी बढ़ गई लेकिन दिल्ली वालों को 10 जून से फिर राहत मिलने की उम्मीद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)