Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित पड़ोसी राज्यों में भीषण लू के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर सहित पड़ोसी राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के आसार बताए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली की भीषण गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं, हाल ही में हुई बारिश से कुछ दिन राहत मिली थी. फिर से तापमान बढ़ने लगा है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली और पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी इलाकों में भीषण गर्मी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पहले ही दिन के लिए राजधानी में येलो अलर्ट जारी कर दिया था.
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 4 जून से भीषण लू चल रही है. इस मौसम को लेकर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा यहां पर 44-47 डिग्री के बीच का तापमान है जो चार दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि गर्मी का प्रकोप बहुत गंभीर है. जेनामणि ने कहा देश के उत्तरी हिस्से में कहीं भी मानसून शुरू नहीं हुआ है. हम निगरानी कर रहे हैं, दिल्ली में मानसून अभी भी दूर है.
दिल्ली में पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी है और रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. यहां पर सबसे अधिक गर्मी वाल स्थान मुंगेशपुर था, जहां 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अक्षरधाम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 46.6 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ 46.3 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा 46.2 डिग्री सेल्सियस, रिज 45.7 डिग्री सेल्सियस और जाफरपुर 45.1 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहा. आईएमडी की मानें को दिल्ली में कम से कम 10 जून तक कोई राहत की संभावना नहीं है. आईएमडी ने पहले के एक ट्वीट में बाताया कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.