Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में सुबह और शाम को तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. 15 नवंबर के बाद से दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-NCR के लोगों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है.
15 दिसंबर के बाद शीतलहर का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर के अंतिम दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसमें तापमान 8-9 डिग्री के नीचे भी जाने का अनुमान है. 15 दिसंबर के बाद दिल्ली-NCR में शीतलहर का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे है. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
नोएडा में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. बता दें कि नोएडा में रविवार को पारा 12 डिग्री था जिसका सोमवार को घटने का अनुमान लगाया गया है. वहीं गाजियाबाद में भी रविवार के मुकाबले सोमवार को गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. सोमवार को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
खराब श्रेणी में है वायु गुणवत्ता
दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब स्तर में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में 358, आरटीओ में 342, जहांगीरपुरी में 355, नेहरू नगर में 355, श्री अरबिंदो मार्ग में 311, आरके पुरम में 322 और बवाना में 349, एनएसआईटी द्वारका में 313 एक्यूआई दर्ज किया गया. बता दें कि रविवार के मुकाबले सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में हैं. वहीं नोएडा 62 में 328, दर्ज की गई है. वहीं गुरुग्राम के एनआईसी ग्वाल पहाड़ी में 311 एक्यूआई दर्ज की गई है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा',51 से 100 के बीच 'संतोषजनक',101 और 200 के बीच 'मध्यम',201 और 300 के बीच 'खराब',301 और 400 के बीच को 'बहुत खराब माना जाता है. 401 और 500 के बीच के एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.