Delhi Weather Today: 1.5 डिग्री पर पहुंचा दिल्ली का तापमान, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट; 34 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट
Delhi Cold Wave Update: दिल्ली की सर्दी से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त कड़ाके की ठंड (Delhi Weather Today) पड़ रही है. बीती रात यहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. IMD ने नए नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक हो सकती है, जिस कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
34 से अधिक उड़ानें हुईं लेट
खराब मौसम और अन्य संबंधित मुद्दों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से लगभग 34 घरेलू प्रस्थान उड़ानें लेट हुईं हैं. जबकि एयरपोर्ट पर विभिन्न गंतव्यों से आने वाली 12 से अधिक फ्लाइट्स विलंबित हैं. घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी है. वहीं इंडियन रेलवे ने भी घने कोहरे और ठंड के कारण आज 320 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसमें से 280 ट्रेनों को पूरी तरह से और 40 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, तो वहीं 31 ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है. इसमें ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेनें हैं.
10 जनवरी तक राहत के आसार
मौसम वैज्ञानिक मृत्युंजय महापात्रा से जब एबीपी लाइव ने बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कल से रात के समय में ठंड और शीतलहर का प्रभाव कम देखने को मिलेगा. जिससे अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से बढ़कर 4 डिग्री हो जाएगा. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश (Rain) की भी संभावना जताई जा रही है. आने वाले 4 से 5 दिनों तक सुबह और रात में खासतौर पर कोहरे (FOG) का प्रभाव देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:- टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, पहली बार 0.2 डिग्री तक चला गया छतरपुर का तापमान