Delhi Weather Today: 1.9 डिग्री पहुंचा तापमान, सर्दी से सहमे लोग; हवा में बढ़ी गलन कर रही परेशान
Delhi Cold Wave Update: दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 20 उड़ानें देरी से चल रही हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के सितम (Delhi Weather Today) से लोग सहमे हुए हैं. लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. ना सिर्फ बाहर निकले लोग बल्कि घरों के अंदर रह रहे लोगों को भी राहत नहीं मिल रही है. बिना हीटर और अलाव के लोग कांपते नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि कई इलाकों में शिमला (Shimla) जैसी हिल स्टेशन से भी कम तापमान दर्ज किया गया. वहीं देर रात से शुरू हुआ घना कोहरा (Dense Fog) अब तक बना हुआ है. हालांकि सिटी के अंदर विजिबिलिटी ठीक-ठाक है, लेकिन देहात और बाहरी इलाकों में अभी भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सूर्य की गर्माहट लोगों को राहत देगी, लेकिन शाम 5 बजे से फिर ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा.
कोहरे से सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों पर लगा ब्रेक
अभी कई इलाकों में कोहरा लगा हुआ है, हालांकि इससे विजिबिलिटी पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है, लेकिन इस कारण गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, जिससे कई जगह पर ट्रैफिक का मूवमेंट स्लो नजर आ रहा है. वहीं चल रही शीतलहर से लोगों कपकपा रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह अलाव नजर आ रहे हैं, जिसके चारों तरफ खड़े लोग, खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश के लगे हुए हैं. धुंध और ठंड भरी सुबह के बीच जब लोग घरों से काम पर बाहर जाने को निकले तो उन्हें हर तरफ कोहरे और ठंड का सामना करना पड़ा. द्वारका, महिपालपुर, एयरपोर्ट, नजफगढ़, छत्तरपुर और बदरपुर जैसे कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिस कारण सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियाँ के स्पीड पर ब्रेक जरूर लग गया है.
जारी रहेगा कोहरा और गलन
वहीं बात करें तापमान की तो पिछले दिनों की तुलना में तापमान में कुछ सुधार नजर आ रहा है. IMD के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास बना रहेगा. वहीं पूरे दिन 8 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रहेगी, जिससे लोगों को गलन का एहसास होगा. आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी करते हुए बताया कि अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और लोगों को कोहरे के साथ शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है.
भीषण सर्दी में अलाव बनी सहारा
इस ठंड में बाहर निकले लोग खुद को गर्म रखने और ठंड से बचाने के लिए अलाव, अंगीठी और हीटर का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. दिल्ली की सड़कों के किनारे जगह-जगह लोगों का समूह अलावा जला कर हाथों और शरीर को गर्म रखने की कोशिश करता नजर आ रहा है तो वही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 पर लगे हीटर से खुद बचाते दिख रहे थे. फिलहाल दिल्ली वालों को इस शीतलहर से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है.
कई ट्रेनें और 20 उड़ाने हुई लंबित
ठंड की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द/डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनें घंटों लेट से दिल्ली पहुंच रही है. वहीं मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से दिल्ली से कई उड़ानें भी लंबित हुई हैं, जिनमें डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ान भी शामिल हैं. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 20 उड़ानें देरी से चल रही हैं. हालांकि सुबह 6 बजे तक किसी विमान के मार्ग में परिवर्तन की सूचना नहीं थी.
ये भी पढ़ें:- मकर संक्रांति के अगले दिन है पुण्य काल, मकर समेत इन राशि वालों की बदल सकती है किस्मत