Heat Lead Diseases: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आसमान से बरसती आफत ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है. डॉक्टरों ने बताया कि तापमान में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में इससे प्रभावित मरीज सामने आ रहे हैं. तेजी से बढ़े तापमान के कारण लोगों में थकावट, अचेत होना, रक्तस्राव जैसे कई बीमारियां सामने आ रही हैं.


एक डॉक्टर ने बताया कि हमारा शरीर पसीना निकालकर गर्मी से लड़ता है, लेकिन ज्यादा गर्मी की स्थिति में हमारा शरीर तापमान का प्रबंधन नहीं कर पाता, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हीटस्ट्रोक यानी तापघात का शिकार बूढ़े, बच्चे और मधुमेह से पीड़ित लोग ज्यादा आसानी से हो जाते हैं.


गर्मी से बचने के लिए क्या करें


सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि डायरिया और उलटी होने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का लेवल प्रभावित होता है, जिसके कारण अचेत होने का खतरा बढ़ जाता है. बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया, इससे बचने के लिए डॉक्टर ने बताया कि हमें पर्याप्त मात्रा में लिक्विड पीने की आवश्यकता है, जैसे जूस, नींबू पानी आदि. वहीं डॉक्टरों ने ढीले और कम वजन वाले कपड़े पहनने की भी सलाह दी है.


Delhi News: दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने पीएम मोदी से की ये अपील, जानिए क्या कहा


भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली एनसीआर


बता दें दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. इसी के साथ 'लू' की स्थिति बनी रहेगी, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं साथ ही तेज धूप के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है.


Bhalswa Landfill Fire: दिल्ली महिला आयोग ने नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर को जारी किया समन, पिछले 15 सालों के खर्चे का मांगा ब्योरा